स्मार्ट सिटी को मुंह चिढ़ा रही वार्ड 41 की बदहाली, जल कल विभाग व लो0नि0वि0 के जेई एक दूसरे पर टाल रहे निर्माण कार्य को

807
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियो ने अपने मोबाइल पर जो काॅलरट्यून लगा रखी है उसमें शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए साफ व स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील लोगों से की जा रही है मगर खुद नगर निगम के कुछ लापरवाह लोग स्मार्ट सिटी के जागरूकता अभियान का मजाक बना रहे है।
वार्ड 41 के सीधी सराय में फसियो गली की मुख्य नाली पिछले ढाई तीन माह से टूटी हुई है जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी। लगभग 20 दिन पूर्व पूरी गली को खोदकर नई पाईप लाइन डाल दी गयी मगर नाली का निर्माण नहीं किया गया। पाईप लाइन डलने के बाद गली की हालत और ज्यादा बदतर हो गयी। घरों का पानी गली में इकट्ठा है और लोगों का पदल चलना भी मुश्किल हो गया है। क्षेत्रवासी रोजाना पार्षद के पास चक्कर लगाकर थक चुके है। जल कल विभाग व लोक निर्माण विभाग में भी इसकी शिकायत की जा चुकी है मगर यह दोनेा ही विभाग एक दूसरे पर कार्य कराने को टाल रहे है। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को खुद जल कल विभाग व लोक निर्माण विभाग के लापरवाह जेई मजाक बनाये हुए है। इस सम्बन्ध में जल कल विभाग के जीएम व लो0नि0वि0 के मुख्य अभियन्ता को भी अवगत कराया जा चुका है मगर किसी के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। आखिर मोबाइल पर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए साफ स्वच्छता की हैलो ट्यून लगाकर यह दोगलापन क्यूं। जहां सफाई स्वच्छता की जरूरत है वहां कोई नहंी देख रहा। क्षेत्रवासियों ने अब इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री की हेल्पलाइन पर शिकायत करने का मन बनाया है। वार्ड 41 की बदहाली स्मार्ट सिटी की बातों पर मुंह चिढ़ा रही है।

LEAVE A REPLY