देहरादून, 01 जनवरी 2018, जनपद के अधिक से अधिक जन सामान्य की समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर निस्तारण करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में 20 नवम्बर 2017 से प्रत्येक सोमवार जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलैक्टेªट सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आज 14 समस्याएं/शिकायतें प्राप्त हुई जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित शिकायतों/समस्याओं को निराकरण के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को मौके पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज की जन सुनवाई और पूर्व में प्रभारी मंत्री जनपद देहरादून श्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निस्तारण करते हुए प्रगति रिपोर्ट से भी अवगत करायें तथा आगे से कौशिश करें कि, अपने स्तर पर ही अधिकतर शिकायतों का समाधान करें। उन्होने निर्देश दिये कि सभी विभाग विभिन्न मदों में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में धनराशि को तेजी से और पारदर्शिता के साथ समय से खर्च करें, ताकि अन्तिम समय में खर्च करने का दबाव न रहे। उन्होने निर्देश दिये कि विभिन्न कार्यों की प्रगति रिपोर्ट इलैक्ट्रानिक माध्यमों से जनपद मुख्यालय को प्रेषित कर सकते है, जिससे बार-2 मुख्यालय न आना पड़े। सुनवाई के दौरान अधिकतर जन समस्याएं नगर निगम, लोक निर्माण, राजस्व, वन, समाज कल्याण, जल संस्थान, विद्युत, परिवहन, पुलिस विभाग, एडीबी, पीएमजीएसवाई, से सम्बन्धित सामने आई। जिनके तत्काल निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये तथा कृत कार्यवाही से अवगत कराने को भी कहा।
जनसुनवाई कार्यक्रम में नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदांडे, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी प्र0 अरविन्द पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि/रा वीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टेªट सी.एस मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।