मसूरी विन्टर लाईन कार्निवल दिनांक 25 से 30 दिसम्बर तक

1020
Share

देहरादून-जिलाधिकारी, देहरादून ने आज बताया कि वर्ष 2013 में उत्तराखण्ड में आयी भीषण आपदा के बाद यह बताने के लिये कि उत्तराखण्ड की यात्रा अब पूर्णतः सुरक्षित है, वर्ष 2013 से निरंतर मसूरी विन्टर लाईन कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। गत वर्षों की भांति वर्ष 2017 में भी इसका आयोजन किया जा रहा है। मसूरी विन्टर लाईन कार्निवल दिनांक 25 से 30 दिसम्बर तक चलेगा।
इस कार्यक्रम में हाॅफ मैराथन, बर्ड वाॅचिंग, स्केटिंग, जूडो कराटे, फन गेम्स, फैन्सी ड्रैस, म्युजिकल चेयर, फोटो प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटकों का मंचन, गढ़वाल के विख्यात लोक नाटक, उत्तराखण्डी रामछौल नाईट, जवाबी कव्वाली नाईट, मैजिक शो, विश्व विख्यात कवि श्री अशोक चक्रधर एवं अन्य कवियों द्वारा कवि सम्मेलन, हास्य एवं व्यंग कार्यक्रम, लोक सांस्कृतिक प्रस्तुति, पहाडी व्यंजन, बहुचर्चित शैफ श्री संजीव कपूर द्वारा कुकरी शो आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY