मेरठ, बिजनौर समेत यूपी के 24 जिलों में मतदान आज

632
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनाव बुधवार को होगा। यहां चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए के गए हैं। इन क्षेत्रों में ज्यादातर पोलिंग बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इसे देखते हुए पोलिंग पार्टियां मंगलवार को रवाना कर दी गईं।
चुनाव के दौरान किसी भी तरह से कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए 60 हजार लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है। जिले की पुलिस को बूथों से बाहर और दूसरे जिले कि पुलिस को बूथों के भीतर की व्यवस्था का जिम्मा दिया जा गया है।
मेरठ में 1 नगर निगम, 2 नगर पालिका, 13 नगर पंचायत, शामली में 3 नगर पालिका और 7 नगर पंचायत, बिजनौर में 12 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत, हापुड़ में 1 नगर पालिका और 3 नगर पंचायत के ज्यादातर पोलिंग बूथों को अतिसंवेदनशील इलाकों में शामिल रखा गया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तकरीबन 60 हजार लोगों को शांति भंग के चलते मुचलका पाबंद किया गया है। वहीं करीब 11 हजार को संदिग्ध मानकर नोटिस जारी गया है। इन सभी जिलों में पुलिस के साथ अतिरिक्त फोर्स भी तैनात रहेगी। मेरठ के एसपी देहात का कहना है लोकल पुलिस पोलिंग बूथ के बाहर तैनात रहेगी। दूसरे जिले की पुलिस और अर्द्धसैनिक बल बूथ के अंदर रहेंगे। ऐसा चुनाव में पारदर्शिता बरतने के लिए किया गया है।
वेस्ट यूपी के हर जिले में डीएम और एसएसपी बूथों पर जाकर व्यवस्था देखते रहे। बूथों पर बिजली और पानी के खास इंतजाम किए गए हैं। जिन बूथों पर पहले किसी चुनाव में विवाद या बवाल हुआ वहां पर वीडियोग्राफी कराई जा जाएगी। एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में बूथों पर हथियारों से लैस पुलिस वालों को तैनात रखने के निर्देश दिए हैं।

प्रथम चरण का चुनाव
22 नवम्बर
शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, सोनभद्र।

LEAVE A REPLY