पैसे लूटने के लिए एयरफोर्स इंजीनियर को मार डाला

12
Share

पैसे लूटने के लिए एयरफोर्स इंजीनियर को मार डाला
आरोपियों ने 10 दिन पहले ही हत्या का प्लान बनाया था। बचने के लिए सीसीटीवी का तार भी निकाल दिया था। हालांकि, घर में कोई न कोई जग जाता था। इस वजह से हत्या नहीं हो पा रही थी।
प्रयागराज पुलिस ने एयर फोर्स के इंजीनियर मर्डर केस को सुलझाते हुए मुख्य आरोपी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस वारदात में एक पूरा परिवार ही शामिल था। घर का नौकर शिव कुमार, उसकी पत्नी सुनीता और उसका बेटा सौरभ इस वारदात में शामिल थे। इन तीनों ने ये वारदात अपने बड़े बेटे की जमानत के लिए पैसे जुटाने के लिए की थी, जो जेल मे बंद है।
बड़े बेटे हनी को जमानत दिलाने के लिए इन लोगों को पैसों की जरूरत पड़ी, ताकि महंगा वकील करके उसकी पैरवी कराई जाए। पैसो का इंतजाम नहीं हो सका तो शिव कुमार और उसकी पत्नी ने इंजीनियर एसएन मिश्रा के घर लूट और चोरी का प्लान बनाया। इस प्लान क़ो 10 दिन पहले अंजाम दिया जाता, लेकिन कोई न कोई घर में जाग जाता, जिससे उनको मौका नहीं मिल पा रहा था।
पत्नी जगी तो खिड़की से मारी गोली
वारदात के दो दिन पहले इन लोगों ने फिर से अपने प्लान पर काम शुरू किया और पेड़ के सहारे सौरभ को कालोनी के अंदर पहुंचा दिया। पहले सौरभ ने दरवाजे पर छेद करके दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन इंजीनियर की पत्नी जाग गई और वो चिल्लाने लगी तभी सौरभ ने तमंचे से खिड़की के बाहर से ही एसएन मिश्रा को गोली मार दी और उसी रास्ते से भाग निकला।
वारदास से पहले सीसीटीवी का तार निकाला
शिव कुमार और उसकी पत्नी सुनीता देवी एयर फोर्स कालोनी में लोगों के घरों का काम करते थे, जिससे उनको कालोनी के हर रास्ते और सीसीटीवी की पूरी जानकारी थी। इसीलिए आरोपी सौरभ ने वारदात से पहले इंजीनियर के घर के बाहर एक कैमरे का तार निकाल दिया था। डीसीपी सिटी अभिषेक ने इस वारदात के खुलासे के लिए थाने की पुलिस के साथ ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम क़ो भी लगाया था। पुलिस ने घटना के पहले और बाद में कॉल डिटेल खंगाली तो कई सुराग मिले, जिससे पति-पत्नी पर शक गया और पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा राज खुल गया गोली चलाने वाला सौरभ भी पकड़ा गया।