बरेली रेलवे स्ट्रेशन पर नाबालिग के साथ हुई हैवानियत, ट्रेन से उतरे पिता को बचाने गई थी लड़की
पूर्णागिरि मेला देख कर घर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना घटी है। लड़की के साथ दुष्कर्म की सूचना पर जीआरपी पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में एडमिट कराया है।
जांच करते पुलिस अधिकारी
बरेली रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत की घटना घटी है। लड़की अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के पूर्णागिरि मंदिर दर्शन करने गई थी। परिवार ट्रेन से लौट रहा था तभी बरेली रेलवे स्टेशन पर उसके पिता कुछ सामान लेने नीचे उतरे तो ट्रेन चल पड़ी जिसे देख लड़की पिता को ढूंढने स्टेशन पर उतर गई थी। इसके बाद नाबालिग की ट्रेन छूट गई। फिर उसे कोई व्यक्ति मिला जिसने नाबालिग के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी।
झाड़ियों में मिली नाबालिग
घटना बरेली सिटी स्टेशन के यार्ड की है, जहां नाबालिग लड़की घायल अवस्था में स्टेशन के यार्ड के पास झाड़ियों में मिली। सूचना पर क्षेत्राधिकारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची रेलवे के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायल लड़की को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर नाबालिग लड़की की हालत सामान्य बनी हुई है।
एटा की रहने वाली है नाबालिग
अधिकारी ने बताया कि 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ रेलवे स्टेशन पर रेप किया गया, लड़की बदहवास हालत में मिली। नाबालिग लड़की एटा जनपद की रहने वाली है और उसे इलाज के लिए पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची है, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। जीआरपी पुलिस इस मामले की छानबीन और आरोपी की तलाश में जुट गई, मामले में पुलिस भी पूरी तरह सहयोग कर रही है।
परिवार साथ गई थी पूर्णागिरि
बताया जा रहा है कि एटा जिले का रहने वाला परिवार उत्तराखंड के पूर्णागिरि से दर्शन करके लौट रहा था, ट्रेन जब बरेली के सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो पिता कुछ सामान लेने के लिए वह उतर गए। थोड़ी देर में ट्रेन चल पड़ी तो पिता को छूटा देख बेटी अपने पिता को बचाने के लिए ट्रेन से नीचे उतर गई और फिर वह ट्रेन पर नहीं चढ़ पाई। इसके बाद वहां उसके साथ किसी व्यक्ति ने रेप की घटना को अंजाम दिया।
एसपी रेलवे ने कही ये बात
एसपी रेलवे आशुतोष शुक्ला ने बताया कि एक नाबालिग बच्ची मिली है जो RPF के पास पहुंची थी, प्रथम दृष्टया लग रहा है कि लड़की के साथ रेप की घटना हुई है लड़की ट्रेन से उतरी थी, आउटर के पास कोई इसे मिला है उसी ने इसके साथ रेप किया है। हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है जांच चल रही है।