यूपी के एटा में पेड़ से लटके मिले प्रेमी प्रेमिका के शव

6
Share

यूपी के एटा में पेड़ से लटके मिले प्रेमी प्रेमिका के शव, अनोखी थी दोनों की लव स्टोरी, जानिए
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में प्रेमी युगल का शव पेड़ से लटका मिला है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दोनों की लव स्टोरी ऐसी अनोखी है जिसे सुनकर लोग हैरान हैं। जानिए पुलिस ने क्या कहा? यूपी के एटा में पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव
उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के सकीट थाना क्षेत्र के गांव अगदपुर में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव पेड़ से लटके मिले हैं, सबसे बड़ी बात ये है कि दोनों शव एक ही साड़ी से बंध हुए और लटके हुए मिले हैं। इस तरह एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया, इस कहानी को सुनकर आपकी भी आंखें भर आएंगी। प्रेमिका की शादी कुछ दिनों पहले 14 फरवरी को हुई थी और वह अपने ससुराल चली गई थी। ससुराल से लौटने के बाद उसने अपने प्रेमी के साथ मौत का रास्ता चुन लिया। सुसाइड की इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ एसपी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव के ही युवक ब्रह्मपाल का गांव की ही रहने वाली नीतू से पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ब्रह्मपाल पहले से ही शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। उसकी शादी 2017 में हुई थी। वहीं 14 फ़रवरी को नीतू की शादी हो गई थी और वह अपने ससुराल पहुंच चली गई थी। शादी के एक हफ्ते बाद ही नीतू अपनी भतीजी की शादी में मायके आई थी। नीतू अपने मायके पहुंची तो उसने ब्रह्मपाल को मिलने बुलाया था। नीतू और ब्रह्मपाल कल शाम को ही अपने अपने घर से 4 बजे निकले थे और दोनों के शव सुबह पेड़ से लटकते मिले। दोनों ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी थी।पेड़ से लटकता मिला प्रेमी प्रेमिका का शव
बुधवार की सुबह जब ग्रामीणों ने दोनों के शव को पेड़ से लटकता हुआ देखा तो परिजनों को सूचना दी और पुलिस को भी बता दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों के तो यह दृश्य देखकर होश ही उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुटी है। पूरे मामले पर एसपी एटा श्याम नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम दृश्या प्रेम प्रसंग में सुसाइड का मामला लगता है, फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच करेगी।