गाजियाबाद में इलेक्ट्रिक बस ने लोगों को रौंद डाला, महिला और बच्ची की मौत, 4 घायल

7
Share

गाजियाबाद में इलेक्ट्रिक बस ने लोगों को रौंद डाला, महिला और बच्ची की मौत, 4 घायल
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इलेक्ट्रिक बस की चपेट में आने से महिला और बच्ची की मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे में 4 लोग घायल भी हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से दिल दहला देने वाली हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां मसूरी थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रिक बस ने अचानक से लोगों को रौंद डाला है। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 4 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। मरने वालों में एक महिला और एक बच्ची शामिल है। जानकारी के मुताबिक, बस ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया है।
सड़क हादसे की ये दर्दनाक घटना गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में NH 9 के अंडरपास पर हुई है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय इलेक्ट्रिक बस स्टार्ट थी और स्टॉप पर खड़ी थी। अचानक बस चल पड़ी और उसने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। ये भी बात सामने आई है कि हादसे के वक्त बस का ड्राइवर भी बस में मौजूद नहीं था। भीड़ ने बस में भी तोड़फोड़ की
इलेक्ट्रिक बस की चपेट में आने से महिला और बच्ची की मौत हो गई और वहीं 4 लोग घायल भी हो गए। इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने बस में तोड़फोड़ की है। इसके बाद बस को पुलिस की मौजूदगी में मौके से हटाया गया है।इधर बलात्कारी के भाई ने की पीड़िता के भाई की हत्या दूसरी ओर गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम क्षेत्र में बलात्कार के दोषी करार दिये गये एक व्यक्ति के भाई ने बदला लेने के लिए पीड़िता के भाई की कथित रूप से हत्या कर दी है। पुलिस ने बुधवार को बताया है कि आरोपी सरफराज को 27 वर्षीय व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसका शव 22 फरवरी को कमला नेहरू नगर के सुनसान इलाके में मिला था। पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार ने कहा कि पूछताछ के दौरान सरफराज ने हत्या की बात कुबूल की और बताया कि कत्ल को अंजाम देने का उसका मकसद बदला लेना था।