हीट स्ट्रोक से मीरजापुर में चार की हुई मौत, मरने वालों में सभी महिलाएं

9
Share

लखनऊ । जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में हीट स्ट्रोक से अलग अलग गांवों में चार महिलाओं की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। मौत के बाद तीनों गांवों में मौत का सन्नाटा पसर गया है परिजन रोने बिलखने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के गंगहरा कला गांव निवासी सुरेंद्र चौबे की 50 वर्षीया पत्नी मीरा देवी, राजापुर के धर्म बिंद की 32 वर्षीया पत्नी उषा देवी, बामी गांव के रघुनाथ की 45 वर्षीया पत्नी गीता देवी एवं धसड़ा गांव के राममूरत यादव की 58 वर्षीया पत्नी मंतोरा देवी कि शुक्रवार को दोपहर में अचानक तबीयत खराब हुई, परिजन आनन फानन में मीरजापुर स्थित चिकित्सक के यहां लेकर गए जहां पर तीन की उपचार के दौरान मौत हुई है। जबकि गीता देवी की बामी गांव में स्थित घर पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार गंगहरा कला निवासी मीरा देवी की दोपहर में अचानक ब्लड प्रेशर बढऩे के बाद उपचार के लिए चिकित्सक प्रदीप कुमार के यहां लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सक प्रदीप कुमार ने तुरंत मंडलीय अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा परिजन मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार शुरू ही हुआ था कि मीरा देवी की मौत हो गई। इसी तरह धसड़ा गांव गांव के राम मूरत यादव की पत्नी मंतोरा देवी की दोपहर में अचानक तबियत बिगड़ गई परिजन निजी चिकित्सक के यहां मीरजापुर लेकर गए जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। इसी तरह राजापुर गांव के धर्म बिंद की पत्नी उषा देवी की दोपहर में अचानक हालत खराब हुई। उन्हें उपचार के लिए मीरजापुर चिकित्सक के यहां लेकर गए जहां उपचार शुरू हुआ था की मौत हो गई। जबकि बामी गांव में रघुनाथ की पत्नी गीता देवी दोपहर में एक बजे शौंच के लिए बाहर गई थी, अचानक हालत खराब हुई घर पहुंचते ही गिरी और मौत हो गई। चार गांवों में अलग-अलग हुई महिलाओं की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया और परिजन रोने बिलखने लगे। गर्मी के बेतहाशा बढे तापमान में एक तरह से ही सभी महिलाओं की हालत खराब हुई और मौत होने से लोगो में दहशत हैं।

LEAVE A REPLY