डिओड्रेंट के इन विवादित ऐ़ड को सरकार ने किया बैन, ‘रेप कल्चर’ को कर रहे थे प्रोमोट
लेयर शॉट के बॉडी स्प्रे ऐड को लेकर सोशल मीडिया पर खासा विवाद हो गया है। परफ्यूम के विज्ञापन में रेप की मानसिकता को बढ़ावा देने को लेकर लोगों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है। अब इसपर कार्रवाई करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने विवादास्पद डिओड्रेंट विज्ञापन को निलंबित करने का आदेश दिया है।
लेयर शॉट के ऐड को लेकर बढ़ा विवादविज्ञापन में रेप की मानसिकता को बढ़ावाकेंद्र सरकार ने विवादित ऐड किया बैन
लेयर शॉट के बॉडी स्प्रे ऐड को लेकर सोशल मीडिया पर खासा विवाद हो गया है। परफ्यूम के विज्ञापन में रेप की मानसिकता को बढ़ावा देने को लेकर लोगों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है। अब इसपर कार्रवाई करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने विवादास्पद डिओड्रेंट विज्ञापन को निलंबित करने का आदेश दिया है। साथ ही विज्ञापन को लेकर जांच भी शुरू कर दी है।
परफ्यूम और बॉडी स्प्रे के विज्ञापनों मे आए दिन विवादित चीजें प्रस्तुत की जाती आ रही हैं। इस बार लेयर के शॉट डियो के दो विज्ञापनों पर विवाद खड़ा हो गया है। लोगों का कहना है कि ये विज्ञापन बलात्कार को बढ़ावा देने वाले हैं। ट्विटर पर लेयर कंपनी के दो विज्ञापन शेयर किये जा रहे हैं। दोनो ही वीडियो में लड़की के लिए अपमानजनक डायलॉग को दोहराया जा रहा है, जिससे लोग खासे नाराज हैं।
विवादित ऐड में क्या है?
लेयर शॉट के एक विवादित विज्ञापन में दिखाया गया कि एक कमरे में अचानक तीन लड़के घुस आते हैं, लड़की एक दम से सहम जाती है। कमरे में पहले से ही एक लड़का और लड़की मौजूद होते हैं। लड़ाक-लड़की को बेड पर बैठे देख तीनों लड़के में से एक पूछता है कि शॉट तो मारा होगा। इस बात से वहां मौजूद लड़की और भी डर जाती है। तब लड़का जवाब देता है कि हां मारा। इसके बाद कमरे में घुसे तीनों लड़के कहते हैं कि अब हमारी बारी है।