मुरादाबाद की और से एवं बन्धन नृत्य नाट्य संस्थान द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री परेवज द्वारा देश भक्ति गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समापन समारोह में डाॅं0 शैफाली सिंह, जिला पंचायत अध्यक्षा, श्री रितेश गुप्ता नगर विधायक, जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण के विशिष्ट अतिथियो एवं साध्वी गीता प्रधान सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग तथा श्री गिरीश वर्मा मा0 सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की गरिमामयी उपस्थिति में सायं 5ः00 बजे आयोजित प्रदर्शनी में मुरादाबाद मण्डल के ग्रामोद्योग इकाईयो की स्थापना हेतु मण्डल स्तरीय पुरस्कार भी वितरण किए गए।
इस अवसर पर प्रथम पुरस्कार श्री सोनू, मुरादाबाद रु0 15000.00, प्रमाण पत्र एवं ट्राॅफी, द्वितीय पुरस्कार श्री मौहम्मद समीर, सम्भल रु0 12000.00, प्रमाण पत्र एवं ट्राॅफी एवं तृतीय पुरस्कार श्रीमती नविता, बिजनौर रु0 10000.00, प्रमाण पत्र एवं ट्राॅफी तथा मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार हेतु प्रथम पुरस्कार श्री महीपाल, रामपुर रु0 15000.00, प्रमाण पत्र एवं ट्राॅफी, द्वितीय पुरस्कार श्री करन सिंह, मुरादाबाद रु0 12000.00, प्रमाण पत्र एवं ट्राॅफी एवं तृतीय पुरस्कार श्री हरिओम, बिजनौर रु0 10000.00, प्रमाण पत्र एवं ट्राॅफी वितरण किए गए। उक्त के अतिरिक्त प्रदर्शनी में सांस्कुतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु श्री अजय दिवाकर, पार्षद, नगर निगम, मुरादाबाद, शिक्षिका श्रीमती सीमा शर्मा एवं प्रतिभा शर्मा के निर्देशन में प्रताप सिंह हिन्दु कन्या इंटर कालेज, मुरादाबाद की छात्राओ अगंना ,शायमा, अदिती तौमर, गौरी, कृष्णा एवं अंबिका एवं शिक्षिका नीशा शर्मा, निधि शर्मा के निर्देशन में जे. आर. कन्या इंटर कालेज, मुरादाबाद की छात्राओ दिया, हरहीन, शीतल, कषक, जिकरा अलिशा एवं रीया सैनी एवं कौशल्या कन्या इंटर कालेज, डिप्टी गंज मुरादाबाद शिक्षिका श्रीमती नेहा त्रिपाठी, एवं छात्राओ नंदिनी, अनीशा, सोनिया एवं नैनी सैनी को प्रमाण पत्र एवं ट्राॅफी तथा परम्परा और परिधान समागन का फैशन शो की तरफ से फैशन शो के बच्चो राम प्रताप राज, वंशिका गोयल, काजल सरदार, शिवानी, दीपा कश्यप् एवं आशु चैधरी को प्रमाण पत्र एवं ट्राॅफी वितरण किया गया।
प्रर्दशनी में आज दिन में भारी भीड़ रही तथा सायं 4ः00 बजे रु0 10377800.00 धनराशि की प्रदर्शनी प्रराम्भ से की कुल बिक्री हुई है। स्टालो के स्वामी काफी प्रसन्न है तथा मुरादाबाद में जिले अप्रत्यास्थिति उत्पाद से पायी गयी। मंच का संचालन डाॅ. प्रदीप शर्मा ने किया। श्री राजीव त्यागी द्वारा प्रदर्शनी आयोजन एवं विभागीय योजनाओ की जानकारी दी गयी तथा मण्डल आयुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, के निर्देशन में लगी उक्त प्रदर्शनी की सफलता हेतु नगर निगम, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, युवा कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहर एवं अन्य विभागो का आभार व्यक्त किया गया तथा प्रदर्शनी की अपूर्व पूर्ण सफलता के लिए स्वदेशी उत्पादो के प्रति आकर्षित होने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रदर्शनी पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण, मा0 विधान परिषद एवं सदस्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं सभी प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा अधिक संख्या में खरीदारी कर प्रदर्शनी को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।