माॅक एक्सरसाईज “प्रयास” कार्यक्रम का सफल आयोजन
हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। गुरूवार सुबह 11ः00 बजे जनपद मुरादाबाद में भूकम्प के झटके महसूस होते हैं जिसका केंद्र उत्तराखण्ड राज्य का ऊधमसिंह नगर जनपद है भूकम्प की तीव्रता 6.5 मैगनीट्यूड है जिसके कारण डिजाईनको फैक्ट्री के गेट न-2 के सामने स्थित यूनिट-1 बिल्डिंग का कुछ हिस्सा भूकम्प के कारण गिर जाता है तथा वर्कशाप एरिया में सिलिंडर फट जाता है और आग लग जाती है। फैक्ट्री के सेफ्टी विभाग के द्वारा तत्काल आग बुझाने का कार्य किया जाता है और बिल्डिंग खाली करने की कार्यवाही की जाती है साथ ही अग्निशमन के कंट्रोल रुम , पुलिस कंट्रोल रुम, तथा आपदा कंट्रोल रुम को सूचना दी जाती है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग द्वारा बायरलैस से सभी विभागों को सूचना दी जाती है और आपदा कंट्रोल रुम द्वारा राजस्व विभाग एवं अन्य संबंधी विभागों को घटना स्थल पर पहंुचने के लिए सूचित किया जाता है। सर्वप्रथम 11ः30 बजे अग्निशमन विभाग की गाडी द्वारा फैक्ट्री में प्रवेश कर आग पर दमकल कर्मियोे द्वारा काबू पाया तथा पुलिस विभाग द्वारा घटना स्थल पर पहंुचकर राहत बचाव का कार्य शुरु किया जाता है। अग्निशमन विभाग द्वारा सिलिंडर के द्वारा लगी आग पर काबू कर लिया जाता है तभी अचानक सल्फुरिक एसिड के केमिकल कंटेनर में रिसाव उत्पन्न होता है जिसके शहर में फैलने की संभावना है तथा स्थिति को काबू में करने के लिए कैमिकल डिजास्टर रेस्पोंस फोर्स की आवश्यकता पडेगी जिसकी सूचना जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाती है। स्थिति को काबू करने के लिए एन0डी0आर0एफ0 गाजियाबाद को बुलाने के लिए आपदा कंट्रोल रुम से एनडीआरएफ गाजियाबाद को फोन किया जाता है। अपर जिलाधिकारी नगर एवं एसपी सिटी के नेतृत्व में घटना को कंट्रोल करने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से राहत बचाव कार्य करते हैं। एनडीआरएफ गाजियाबाद ने स्थित को कंट्रोल करने के लिए घटना स्थल पर पहंुचकर राहत/ बचाव की कार्यवाही की जाती है। लगभग एक घंटे चले राहत/बचाव कार्य के बाद ात कैमिकल रिसाव को बंद किया जाता है। एनडीआरएफ गाजियाबाद द्वारा 13 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर लाया जाता है तथा सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया एवं अन्य घायलों को मौके पर चिकित्सा विभाग द्वारा तत्काल उपचार किया गया।कुल 335 लोगो को सुरक्षति बाहर लाया जाता है, जिसमे 300 लोग तत्काल बिल्डिंग खाली कर बाहर प्रांगन में आ जाते है तथा अंदर फसे लोगो में से 12 अग्निशमन विभाग द्वारा,10 सिविल डिफेन्स द्वारा निकाला गया है और अत्यधिक घायलों को जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाता है। इस तरह डिजाईनको मैन्युफैक्चरिंग लाकड़ी फाजलपुर में गुरूवार को माॅक एक्सरसाईज “प्रयास” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
माॅक एक्सरसाईज कार्यक्रम के अवसर पर राजेन्द्र सिंह सेंगर, एसपी सिटी अमित आनन्द, एएसपी दीपक, एसपी टैफिक सतीश चन्द, अपर जिलाधिकारी नगर राजेंद्र सिंह सेंगर, एसडीएम सदर हिमांशु वर्मा, अपर नगर मजिस्टेट प्रबुद्ध सिंह, सहायक नगर आयुक्त गंभीर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार, एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमाण्डेंट प्रवीण कुमार, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एम सी गर्ग,एआरटीओ अम्बुज, सहायक निदेशक कारखाना अनंत कुमार, डिजाईनको मैन्युफैक्चरिंग से विपिन कुमार गुप्ता एवं मोहित मेहरोत्रा, जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण से गोपी कृष्ण, श्री नावेद सिद्दीकी, श्रवण कुमार, अरविंद वर्मा एवं प्रशान्त कुमार, राजस्व विभाग के कर्मचारी, सिविल डिफेंस से सतीश कुमार, गुलाब नबी, डिप्टी चीफ वार्डन नजमुल इस्लाम तथा अन्य स्वय सेवक अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।