लखनऊ में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध, सऊदी से आया था युवक

263
Share

एजेंसीं न्यूज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चैधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को कोरोना वायरस से संदिग्ध एक मरीज मिला है। कोरोना से संदिग्घ्ध लक्षण मिलने पर मरीज को आनन फानन में लोकबंधु अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी के मुताबिक, सैंपल कलेक्शन कर जांच के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा। केंद्रीय टीम निरीक्षण भी कर चुकी है। दरअसल, फैजाबाद के रुदौली निवासी 32 वर्षीय युवक सऊदी से आया था। चैधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान युवक में कोरोना से संदिग्घ्ध लक्षण मिले। जिसे लोकबंधु अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
बता दें, बीते दिन राजधानी के एयरपोर्ट पर पांच शहरवासी भूटान से लौटे। इन यात्रियों की थर्मल स्कैनर से जांच की गई। इसके बाद कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल लिया गया। लैब टेस्ट में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। हालांकि, सतर्कता के चलते सभी यात्रियों को 15 दिन तक घर में आइसोलेट रहने की सलाह दी गई। उनके आइसोलेट रहने की अवधि के लिए परिवारीजनों को भी सतर्क किया गया है। साथ ही बीमारी के लक्षण महसूस होने पर सीएमओ कार्यालय में सूचना देने को कहा गया है। अब तक राजधानी के एयरपोर्ट पर करीब 1500 लोगों की जांच हो चुकी है।
कोरोना वायरस उस परिवार का हिस्सा है, जो सामान्य जुकाम से लेकर सांस संबंधी गंभीर बीमारियों की वजह से बनता है। इस परिवार का सबसे नया सदस्य नोवल कोरोना वायरस (एनसीओवी ) है। इस वायरस से संक्रमित होने पर बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिखायी देते हैं। संक्रमित होने पर न्यूमोनिया,गंभीर सांस की बीमारियां, किडनी फेल होने के साथ मौत हो जाती है। यह बीमारी चीन की हाल फिलहाल यात्रा करने या वहां के व्यक्ति के संपर्क में रहने से बढ़ती है।
कोरोना से बचने के लिए यह करें
खुद को साफ सुथरा रखें
सैनिटाइजर या साबुन से अपने हाथ साफ करें
खांसने या छींकते समय अपने मूंह-नाक को ढंककर रखे
खांसी या सर्दी जैसी सांस की समस्या होने पर मास्क पहनें
इंफ्लूएजा जैसी बीमारियों से पीडिघ्त व्यक्ति घर पर रहें। साथ ही डॉक्टर से संपर्क करें।
बीमार होने पर यात्रा न करें
बीमार या खांसी जुकाम से जूझ रहे लोगों को नजदीकी संपर्क से बचना चाहिए।
बीमार पशुओं के संपर्क से बचें।
बूचड़खानों जैसी जगह पर जाने से बचें।
बेहद जरूरी नहीं है तो चीन की यात्रा पर न जाएं।
खुले में न थूकें, इस्तेमाल नैपकीन व टिश्यू पेपर इधर उधर न फेकें।

LEAVE A REPLY