बैंक कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

363
Share

रुड़की। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने मंगलवार को मकतूलपुरी स्थित केनरा बैंक शाखा के बाहर कामकाज खत्म करने के बाद प्रदर्शन किया। बैंकों की ओर से बुधवार को हड़ताल बुलाई गई है। इसके लिए यूनियन के पदाधिकारियों ने विभिन्न बैंकों की शाखाओं में कर्मचारियों से संपर्क किया।
बैंक यूनियन से जुड़े कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। लंबे समय से केंद्र सरकार से 11वां वेतन समझौता लागू करने व रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग की जा रही है। साथ ही बैंकों के विलयकरण करने की प्रक्रिया का विरोध किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि इससे बैंकिंग सेक्टर में रोजगार के अवसर भी कम होते जा रहे हैं। बैंकों के डूबते ऋण को भी सख्ती के साथ वसूलने की भी मांग की जा रही है। इस मौके पर अनिल अग्निहोत्री, विनोद गुप्ता, मन्नू माकिन, विपिन मलिक, अर्जुन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY