ग्राम पंचायत सोनकपुर के शौचालयों की पंचायत लगाकार जांच की जिलाधिकारी ने

203
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। जिलाधिकारी राकेष कुमार सिंह ने मंगलवार को स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के अन्र्तगत निर्मित षौचालयों की उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनकपुर में पंचायत लगाकर जांच की।
ग्राम पंचायत सोनकपुर में 426 लोगों को योजना के अन्र्तगत लाभान्वित किया गया, ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के अन्र्तगत जांच के दौरान 426 लाभार्थियों में से 79 लाभार्थियों के षौचालय नही बने पाये गये। जिलाधिकारी ने षौचालय नही बने होने के संबंध में एडीओ पंचायत तथा डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर से भी जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने षौचालय नही बनने वाले 79 लोगों के नामों की ग्राम वासियों से पुष्टि की।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिलारी, खण्ड विकास अधिकारी कुन्दरकी, एडीओ पंचायत, डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर आदि उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY