केवल अंतर्राष्टÑीय महिला दिवस पर ही नहीं प्रति दिन मिलना चाहिए महिलाओं को सम्मान : डा० धनवन्ती रानी, (सेवानिवृत्त) अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद

19
Share

पुत्र वधु को भी हमें बेटी के समान ही प्यार देना होगा : शिशिर कुमार गुप्ता
पे्रस क्लब भवन का नाम पत्रकार स्व0 श्रीमती उषा अग्रवाल पे्रस क्लब भवन किये जाने कि पुष्टि सर्वसम्मति से की गई
प्रेस क्लब आॅफ मुरादाबाद द्वारा अंतर्राष्टÑीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
मुरादाबाद। प्रेस क्लब आॅफ मुरादाबाद द्वारा कम्पनी बाग स्थित अपने कार्यालय पर मीटिंग कर अंतर्राष्टÑीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज महिला सम्मान का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ0 धनवंती रानी सेवा निवृत्त अपर निदेशक मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद थीं। मीटिंग एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब आॅफ मुरादाबाद के उपाध्यक्ष शिशिर कुमार गुप्ता ने की। मीटिंग एवं कार्यक्रम का शुभारंभ वहां उपस्थित महिलाओं एवं उपाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। दीप प्रज्जवलन के बाद कवियत्री डॉ0 संगीता महेश ने मां सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की। उसके बाद संस्था के सामाजिक सचिव योगेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मातृ शक्ति के योगदान को कहीं भी कभी भी कम नहीं आंका जा सकता है। उन्होंने अपना उदाहरण पेश करते हुए कि जब वे कक्षा 9 में थे और उनके परिवार की स्थिति दयनीय थी उस समय उन्होंने अपनी मां से यह कहा था कि अगर में कक्षा 9 में अच्छे नंबर ले आऊं तो मुझे साइकिल चाहिए। जिस साइकिल के लिए मैंने कहा था उसकी कीमत उस समय 1500 से लेकर 2000 रूपये थी। मैं कक्षा 9 में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हुआ तो मेरी मां ने मुझे वो साइकिल लाकर दी। हालांकि मैं नहीं समझ पाया था कि इस दयनीय अवस्था में साइकिल की कहां से आई और जब में प्रथम बार साइकिल पर बैठा और गिर गया तो मेरी मां ही मुझे उठाकर लेकर डॉक्टर के यहां गई आज मैं और मेरा परिवार सब सक्षम है लेकिन मैं उस दयनीय अवस्था में भी मां के योगदान को और उनके प्यार को कभी नहीं भूल सकता। ऐसी होती है हमारी मातृ शक्ति।
संस्था के मीडिया प्रभारी हाजी अहसान अब्बासी ने कहा कि हमारे यहां मां के पैरों को जन्नत बताया जाता है इसलिए हमें मां के प्यार को मन से समझना चाहिए। मां अपना दुख छिपाकर भी हमारे लिए सब कुछ करती है। इसलिए माता पिता दोनों ही हमारे लिए ऐसे होने चाहिए कि हम उनका सम्मान करें और जब वे बूढ़े हो जाएं तो यह सोचें कि उन्होंने बचपन में हमें कंधे पर उठाया था आज हमें वो सब काम करना चाहिए।
अभिषेक सिंह ने तो मां शब्द की पूरी व्याख्या ही कर डाली और समझाया कि मां हमारे लिए क्या है।
मौ0 कासिम खान ने कहा कि हमारी मां और हमारे वालिद दोनों ही हमें प्रिय होने चाहिए क्योंकि बचपन में जो हमारी मां ने हमारे साथ किया है उसको कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है। और भले ही वालिद ऊपर से हमें प्यार न दिखातें हो लेकिन उनके अंदर असीम प्यार भरा होता है खुलकर वो प्यार का इजहार इसलिए नहीं कर सकते कि कहीं हमारा बेटा या बेटी बिगड़ न जाएं। इसलिए बड़े होकर हमार फर्ज है कि हम मातृ शक्ति को हर दृष्टि से उसका उचित सम्मान दें।
अमरोहा से आये पत्रकार तुलाराम ने कहा कि मैं प्रेस क्लब का कई वर्ष से मैम्बर हूं और यहां आकर मुझे इतनी उम्र में भी नई सीख सीखने को मिलती है। इस अवसर पर मैं केवल मातृ शक्ति को केवल प्रणाम ही कर सकता हूं।
राजीव प्रखर ने कहा कि मेरा इस प्रेस क्लब आॅफ मुरादाबाद से पुराना लगावा है। ओर इस प्रेस क्लब की संस्थापिका स्व0 श्रीमती उषा अग्रवाल से मुझे हर बार कुछ न कुछ चीज नई सीखने को मिलती थी और मैं तो यह मानता हूं कि मैं आज जहां भी हूं उस सबके लिए प्रेस क्लब आॅफ मुरादाबाद ही ज्मिमेदार है जिसका मैं आभारी हूं।
सुहैल खान ने कहा कि हमें दहेज की समस्या को ही खत्म करना होगा। यदि हम सच्चे मन से दहेज नहीं लेंगे तो निश्चित रूप से ऊपर वाला हमें उसका लाभ देता है उन्होने बताया कि मैंने अपनी शादी में दहेज नहीं लिया था। जिसका फल यह हुआ कि ऊपर वाले ने मुझे अगले ही दिन व्यापार के माध्यम से नई कार खरीदने का मौका दिया इसलिए यह जो दहेज रूपी भेड़िया है जो हमारी मातृ शक्ति को काफी खोखला करता है उसे समाप्त करना हम पत्रकारो ंका दायित्व है।
शकील सरवर हाशमी ने कहा गत 26 जनवरी की मीटिंग में क्लब की संस्थापिका स्व0 श्रीमती उषा अग्रवाल के नाम का यह प्रस्ताव रखा गया था कि इस प्रेस क्लब भवन का नाम उनके नाम पर रखा जाए। प्रस्ताव सर्व सम्मिति से पारित हुआ था। उस समय उपाध्यक्ष महोदय ने यह कहा था कि फरवरी मार्च में जो भी मीटिंग कार्यक्रम होगा पहले उसमें उसकी पुष्टि करायी जायेगी और यदि सब लोग सहमत होंगे तो उस पर क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने महिलाओं को पूरा सम्मान देने के लिए पत्रकार जगत से अपील की कि हर पत्रकार मातृ शक्ति के उत्पीड़न को दूर करने में उनका सहायक बने जिससे मातृ शक्ति को पत्रकारों पर गर्व हो।
इस अवसर पर मुस्कान वर्मा ने कहा कि हम मातृ शक्ति की बात तो करते हैं परंतु हम सम्मान देने से झिझकते हैं। हमें मातृ शक्ति को सम्मान देने में झिझक को तोड़ना होगा। तब ही हम इस दिवस को सार्थक कर पायेंगे।
डॉ0 संगीता महेश ने माँ के ऊपर एक कविता सुनाई।
विशिष्ट अतिथि पत्रकार सतीश अग्रवाल ने इस अवसर पर मातृ शक्ति को नमन किया।
ूमुख्य अतिथि डा० धनवन्ती रानी, (सेवानिवृत्त) अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद ने इस अवसर पर कहा कि आज उन्हें इस प्रेस क्लब आॅफ मुरादाबाद के मीटिंग और कार्यक्रम में आकर सुख का अनुभव हो रहा है जिस प्रकार यहां पत्रकार बंधु ध्यान पूर्वक सबके विचारों को सुन रहें हैं उसकी मिसाल नहीं दी जा सकती है। उन्होनें कहा कि हम जिस क्षेत्र में भी रहें महिलाओं के प्रति संवेंदनशील रहें। हम महिला को कमजोर न समझे क्योंकि महिला ही जननी है। यदि महिला न हो तो यह संसार न हो। इसलिए केवल अंतर्राष्टÑीय दिवस के अवसर पर ही हमें महिला सम्मान की बात नहीं सोचनी चाहिए यह बात हमें हर दिन हर वक्त समझनी होगी कि जब हम अपनी बहू बेटी को पत्नी को मान सम्मान देंंगे तो उससे दोगुना मान सम्मान हमें स्वयं मिलेगा। मेरा मानना हैकि हमें प्रतिदिन अंतर्राष्टÑीय महिला दिवस मनाना चाहिए क्योंकि किसी भी दिवस को एक दिन मनाकर मात्र उसकी खानापूरी कर महिलाओं को सम्मान नहीं मिल सकता। अगर हमें महिला को सम्मान देना ही हर दिन उसके सुख दुख में शामिल होना होगा।
अध्यक्षता कर रहे शिशिर कुमार गुप्ता ने कहा कि यद्यपि अध्यक्ष का काम आभार व्यक्त करना होता है परंतु मैं आभार व्यक्त करके ही अपनी बात समाप्त नहीं करूंगा। हमारे साथी वक्ताओं ने बहुत अच्छी बातें कहीं है जो सब स्मरण योग्य है और उन पर सभी को विचार करना होाग कि उन्होंने कहा कि मैं एक बात की ओर ध्यानाकर्षण करना चाहता हूं कि हम जब अपने बेटे की शादी करते हैं तो कहते हैं कि बेटी घर में ला रहे हैं परंतु क्या वास्तव में ऐसा होता है शादी के बाद हम पुत्रवधु को बेटी जैसा स्रेह प्यार मान सम्मान दे पाते हैं उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हम ऐसा नहीं कर पाते। शिशिर गुप्ता ने कहा कि अगर हम पुत्रवधु को बेटी के समान स्नेह प्यार मान सम्मान देंगे तो उसमें अगर ससुराल पक्ष के प्रति द्वेष भाव है तो वह धीरे धीरे समाप्त हो जाएगा और वह भी ससुराल पक्ष के लोगों को अपने माता पिता भाई बहन की तरह प्यार करेगी। इसलिए हमें पुत्रवधु को बेटी की तरह प्यार करना चाहिए और पत्नी के विषय में तो केवल इतना कहना चाहूंगा कि वह अर्धांगनी होती है इसलिए उस पर सब कुछ न्यौछावर होना चाहिए और मां और बहन के बारे में इस सभागार में हमारे साथी बता चुके हैं कि अगर चोट बच्चे को लगती है तो दर्द मां को होता है और बहन उसकी पीड़Þा देख नहीं पाती इसलिए हमें मातृ शक्ति की ओर पूरे मान सम्मान और स्रेह से देखना चाहिए और हर संभव मदद करनी चाहिए उन्होंने सबका आभार व्यक्त किया कि सब लोग यहां आए।
मीटिंग एवं कार्यक्रम का संचालन कर रहे पे्रस क्लब आॅफ मुरादाबाद के सह सचिव आरएस राज ने प्रेस क्लब आॅफ मुरादाबाद के सभी सदस्यों के समक्ष 26 जनवरी के प्रस्ताव को पढ़कर सुनाया और कहा कि यदि सभी लोग सहमत हंों तो इस कम्पनी बाग स्थित प्रेस क्लब भवन का नाम पत्रकार स्व0 श्रीमती उषा अग्रवाल पे्रस क्लब भवन किये जाने कि पुष्टि सर्वसम्मति से कर दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने हाथ खड़Þे कर और हां बोलकर इसका उत्तर दें। सदन में सभी उपस्थित सदस्यों ने हाथ खड़े कर एवं मुहं से स्वीकृति प्रदान कर इसकी पुष्टि की।
उसके उपरांत सर्वप्रथम डॉ0 संगीता महेश को काव्य सृजन के क्षेत्र में प्रेस क्लब आॅफ मुरादाबाद की ओर से अंतर्राष्टÑीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रमाण पत्र/प्रशस्ति पत्र, माल्यार्पण, बैज लगाकर एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में क्लब की एक मात्र महिला सदस्या मुस्कान वर्मा को प्रमाण पत्र/प्रशस्ति पत्र, माल्यार्पण, बैज लगाकर एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया और उसके बाद कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ0 धनवंती रानी को चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रमाण पत्र/प्रशस्ति पत्र, माल्यार्पण, बैज लगाकर एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सजल जैन, कांठ से ओमकार सिंह, नजीब फारूकी, मौ0 युनिस, मौ0 शफीक, मौ0 राशिद, मौ0 रिजवान, सैयद जहांगीर अहमद, जुबैर आलम, सत्यप्रकाश गुप्ता, मनोज, आकाश निषाद, मुकेशानंद सूर्यकुंज, समीकलाल, नौशाद अली अंसारी, सुनील कपूर, शाइस्ता पाशा, इंद्रपाल पासी, महेंद्र कुमार, शांति पाल, उदयभान सिंह, अनवर हुसैन, संजय कुमार, सुधीर, अभिषेक वर्मा, ज्ञानेंद्र शुक्ला, सचिन राठौर, जीवी चौधरी, गुलाम नबी आजाद, अहमद हसन, शहनवाज आलम, मनोज कुमार, वीपी सिंह, विकास गुप्ता, सूचना विभाग के प्रमोद कुमार, मोहसिन अहमद खां, शिवओमपाल, रवि कुमार, रामसिंह पाल, अजय सक्सैना, कुशल कुमार, अश्विनी कुमार माथुर, महिला अग्रवाल, परवेज जैदी गांधी आदि प्रेस क्लब आॅफ मुरादाबाद के सदस्य भी उपस्थित रहे। प्रचार सचिव श्रीपाल राणा का कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग रहा।