सम्भल के हातिम सराय में पेश् की गई हिंदू मुस्लिम सौहार्द की मिसाल

177
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
सम्भल। सुप्रीम कोर्ट ने आज ऐतिहासिक निर्णय दिया। जिस पर पूरे देष ही नही दुनिया की निगाहे टिकी हुई थी। साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए प्रषासनिक अधिकारियो ने पहले ही रूपरेखा तैयार कर ली थी। हालांकि प्रदर्षन और किसी प्रकार से भी खुषी का इजहार करने पर रोक थी, परंतु हातिम सराय में हिंदू मुस्लिमो ने मिलकर फैसले का स्वागत करते हुए जष्न मनाया। यह जष्न किसी पक्ष मे फैसला आने पर नही बल्कि विवाद का फाइनल निर्णय आने का था। जो सवयं में एक साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल है। सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर पर ऐतिहासिक निणर्य के बाद सम्भल नगर के हातिम सराय में हिन्दू तथा मुस्लिम समुदाय ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम कर खुशी का इजहार किया इस दौरान हिन्दू समुदाय से शोभित गुप्ता हेमराज प्रजापति ठाकुर जयपाल सिंह रामोतार चन्द्रवँशी व मुस्लिम समुदाय से आसिफ कुरेशी डॉ अखलाक सलमानी यूसुफ अंसारी नवाब मलिक आसिफ मियां मौजूद रहे। इसके अलावा षोभित गुप्ता, हेमराज मैम्बर, ठाकुर जयपाल सिंह, आसिफ कुरैषी, डा अखलाक, युसुफ अंसारी, नवाब मलिक, आसिफ मंसूरी आदि रहे।

LEAVE A REPLY