सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मिश्रित आबादी वाले इलाकों में मुस्तैद रही फोर्स

180
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। शनिवार को अयोध्या प्रकरण पर आने वाले फैसले को लेकर यूं तो महानगर के बाजारों में रोज की तरह ही चहल पहल रही मगर जगह जगह चैक चैराहों पर तैनात पुलिस फोर्स की मौजूदगी भी देखने को मिली। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अपने-अपने थाना क्षेत्रों में एसएचओ ने फोर्स के साथ जहां मार्च किया तो वहीं पुलिस के अधिकारी भी संवेदनशील इलाकों का जायजा लेते रहे। सुबह 10 बजे से ही लोग घरों में टीवी पर निगाहें चिपकाये सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम फैसले को इन्तजार करते देखे गये। हालांकि सुबह 10 से 12 बजे के बीच चहल पहल थोड़ी कम रही मगर फैसला आने के बाद फिर पहले जैसी चहल पहल हो गयी और लोग अपने-अपने काम धंध्ेा में लग गये।
पुलिस प्रशासन ने अयोध्या मामले में शनिवार को आने वाले फैसले के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की हुई थी। शहर की घनी आबादी वाले मिश्रित इलाकों में जहां फोर्स की तैनाती की गयी थी तो वहीं थानेदार अपने क्षेत्र में लगातार गश्त पर रहे। करूला क्षेत्र में भी जगह जगह फोर्स की मुस्तैदी देखने को मिली। शहर के मुगलपुरा, जामा मस्जिद, असालतपुरा, इन्दिरा चैक, ईदगाह, भूड़ा चैराहा, फैजगंज, नीम की प्याऊ, कच्चाबाग, मण्डी चैक जैसे मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से फोर्स तैनात की गयी थी। हालांकि सुबह फैसले से पूर्व सड़कों पर चहल पहल थोड़ी कम रही और केवल फोर्स की टुकड़ियां ही गश्त करती देखी गयीं। मगर 12 बजे के बाद बाजारों में फिर पहले जैसी चहल पहल नजर आने लगी। शांति समिति की टोलियां भी अपने-अपने इलाकों में घूमकर एकता और भाईचारे का संदेश देती देखी गयीं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का महानगर के लोगेां ने सहर्ष स्वागत किया। चाय के होटलों व पान के खोखों पर इसी फैसल को लेकर लोग चर्चा करते देखे गये।
वहीं दूसरी ओर रोडवेज परिसर पर पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा केवल जरूरी काम से जाने वाले यात्री ही नये व पुराने रोडवेज पर देखे गये। शनिवार को सुबह से दोपहर तक रोडवेज की बसें नाम मात्र को ही चलीं। फैसला आने से पूर्व पुलिस प्रशासन ने शहर के गणमान्य लोगों के साथ बैठकें कर शांति बनाये रखने की जो अपील शहरवासियों से की थी शहरवासी उस पर खरे उतरे और सभी ने खुले दिल से फैसले पर खुशी जताते हुए इसे स्वीकार किया।

LEAVE A REPLY