शहर में खूब हो रही मिलावटी दूध की बिक्री

740
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। गर्मियों के मौसम में दूध की खपत बढ़ जाती है इसे पूरा करने के लिए मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं और धड़ल्ले के साथ सिंथेटिक दूध बिकता है। शहर में इस समय मिलावटी दूध की बिक्री चरम पर है। खुले दूध के अलावा पैकेट वाले दूध में भी जमकर मिलावटखोरी की जा रही है। शहर से लेकर उप नगरी कहे जाने वाले करूला इलाके में भी मिलावटी दूध खुलेआम बिक रहा है। जबकि चिकित्सको के मुताबिक मिलावटी दूध सेहत के लिए अत्यन्त हानिकारक है।

LEAVE A REPLY