एजेंसी न्यूज
लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में बुधवार को करीब 55 फीसदी मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक करीब 55 फीसदी मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। बदायूं के बूथ नंबर 72 पर लोगों ने बैलेट पेपर फाड़ दिए थे जिससे आयोग ने यहां दोबारा वोटिंग करवाने का फैसला किया। पहले चरण के चुनाव में 24 जिलों में मतदान हो रहा था। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में वोट डाला। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त सतीश अग्रवाल ने बताया कि पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहीं भी सांप्रदायिक या जातिगत हिंसा नहीं हुई। केवल बदायूं के एक बूथ पर पुनर्मतदान होगा।
उन्होंने कहा कि वेबकास्टिंग से अच्छा परिणाम मिला।। नियमित मॉनिटरिंग केंद्रीय अर्द्घसैनिक बलों, पीएसी की तैनाती से भी फायदा हुआ। वहीं, कुछ मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में न होने पर उन्होंने कहा कि लिस्ट पूरी तरह सही है।
उन्होंने पहले चरण के चुनाव को परफेक्ट शो करार दिया और कहा कि यह मीडिया, प्रशासन, पुलिस और राजनीतिक दलों के सहयोग से सम्पन्न हुआ। ग्रामीणों क्षेत्रों में 74 फीसदी जबकि शहरों में काफी कम मतदान हुआ। ये एक विडम्बना है कि शहरों में लोग वोट नहीं करते।
पहले चरण में कुल 1,09,26,972 वोटर और 26,314 प्रत्याशी मैदान में थे। जिनमें से 15,997 पुरुष व 10,317 महिला प्रत्घ्याशी थे। मतदान के लिए 3731 मतदान केंद्र और 11683 बूथ बनाए गए थे। इन बूथों पर 4095 वार्डों में से 4062 वार्डों के लिए पार्षद व सभासदों के लिए भी मतदान हुआ।
बता दें कि बुधवार को पहले चरण के अन्तर्गत शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र में मतदान हुआ।