‘अभी तो चाय पिलाई थी, इतनी बार तो राष्ट्रपति को भी नहीं पिलाता’, BJP विधायक पर भड़का पंचायत अधिकारी
हापुड़ में चाय पिलाने को लेकर बीजेपी विधायक और एडीओ पंचायत आपस में भिड़ गए। हालांकि पंचायत अधिकारी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
यूपी के हापुड़ में सरकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में चाय परोसने को लेकर हापुड़ से भाजपा के विधायक विजयपाल आढ़ती और पंचायत सहायक विकास अधिकारी (ADO) बिशन सक्सेना के बीच शुक्रवार को तीखी नोकझोंक हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विवाद तब शुरू हुआ जब एडीओ बिशन सक्सेना ने चाय की व्यवस्था करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट (DM) ने उन्हें गढ़मुक्तेश्वर स्थानांतरित कर दिया। हालांकि, विधायक ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।
BJP विधायक की पंचायत अधिकारी ने की बेइज्जती
यूपी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के खत्म होने के बाद खंड विकास अधिकारी (BDO) श्रुति सिंह ने विधायक को जाने से पहले चाय पर आमंत्रित किया। चाय में देरी होने पर आढ़ती ने एक अन्य आधिकारिक व्यस्तता का हवाला देते हुए चाय जल्दी लाने का अनुरोध किया। जब बीडीओ श्रुति सिंह ने सक्सेना से चाय की व्यवस्था में देरी के बारे में पूछा तो उन्होंने गुस्से में कहा, ‘‘मैं पहले ही एक बार चाय परोस चुका हूं। क्या मैं सारे दिन चाय परोसूं? अगर राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री आते तो इतनी बार उन्हें भी चाय नहीं पिलाता।’’
इससे तीखी बहस हुई और आढ़ती ने भी आरोप लगाया कि सक्सेना ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया।
विधायक विजयपाल आढ़ती ने बीडीओ के सामने डीएम से शिकायत की।
मुख्यमंत्री तक जाएगा मामला?
घटना के बाद डीएम ने सक्सेना को हापुड़ से गढ़ ब्लॉक में स्थानांतरित करने का आदेश दिया। हालांकि, विधायक आढ़ती ने कहा, “यह काफी नहीं है। मैं इस मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाऊंगा। बीडीओ और एडीओ दोनों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।” वहीं बिशन सक्सेना ने अपना बचाव करते हुए कहा, “मैं विधायक से उम्र में बड़ा हूं और आधिकारिक पद पर हूं- मैं कोई चपरासी नहीं हूं जो चाय की व्यवस्था करूं। हमने एक बार चाय पिलायी थी, लेकिन उन्होंने फिर से चाय की मांग की। इसके अलावा विधायक ने मुझसे खराब लहजे में बात की।” (भाषा इनपुट्स