घर में होगी धनवर्षा, लग जाएगा पैसों का ढेर

227
Share

‘घर में होगी धनवर्षा, लग जाएगा पैसों का ढेर, बस भरना होगा ये फॉर्म’, यूपी में लालच देकर लड़कियों का शोषण-VIDEO
पुलिस की टीम ने धनवर्षा गैंगा का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने 14 आरोपियों को हिरासत में लिया है। ऑपरेशन धनवर्षा का खुलासा करते हुए इनके पास से कछुआ, सांप और उल्लू जैसे जीव जतुं भी बरामद किए गए हैं।
संभल धनवर्षा गैंग की पीड़िता
अपने घर में धनवर्षा करवानी है। घर में पैसों के ढेर लगवाना है, तो एक फॉर्म भरना होगा। पैसों की लालसा और अंधविश्वास किस तरह से लोगों को अंधा बना देता है? इसका एक बड़ा चौंकाने वाला उदाहरण उत्तर प्रदेश के संभल जिले में देखने को मिला है। जहां गुरु के नाम पर गुरुघंटाल बने ठगों ने न जाने कितनी जिंदगियां तबाह कर दी हैं। तंत्र क्रिया के नाम पर धनवर्षा यानि कि पैसों की बारिश का लालच देकर दर्जनों लड़के लड़कियों से यौन शोषण करने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
8 साल से देश के कई राज्यों में चल रहा ये धंधा
संभल पुलिस ने एक गैंग को गिरफ्तार किया है। ये गैंग इतने शातिर तरीके से काम कर रहा था कि पिछले 8 सालों से देश के कई राज्यों में चल रहे इस गोरखधंधे से पुलिस और अन्य एजेंसियां पूरी तरह अंजान थीं। इसकी बड़ी वजह ये थी कि पैसों के लालच में लोग इतने अंधे हो जाते थे कि लोग खुद अपनी बेटे-बेटियों को इन दरिंदों के पास भेज रहे थे।