प्रदेश सरकार ईको टूरिज्म को प्रोत्साहन देने हेतु कृत संकल्पित-कमिश्नर

83
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। कमिश्नर मुरादाबाद मंडल श्री आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया है कि प्रदेश सरकार की इको टूरिज्म को प्रोत्साहन देने की योजना के अंतर्गत अमानगढ़ टाइगर रिजर्व जिला बिजनौर मुरादाबाद मंडल में पर्यटन सत्र 2022-23 के अंतर्गत जंगल सफारी का शुभारम्भ कु0 शुशांत सिंह विधायक बढ़ापुर द्वारा जंगल सफारी (जिप्सी) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वन संरक्षण श्री उमेश चन्द्रा ने इस अवसर पर बताया कि अमानगढ़ टाइगर रिजर्व उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में सबसे प्रतिष्ठित सुंदर और समृद्ध जंगल क्षेत्र में से एक है जो घास के मैदानों, आर्द्रभूमि और घने जंगल के संयोजन के साथ लगभग 9500 हेक्टेयर (95 वर्ग किलोमीटर) के क्षेत्र में फैला हुआ है यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश के तीन टाइगर रिजर्व में से अमानगढ़ दुधवा और पीलीभीत के बाद एक महत्वपूर्ण इको टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित हो रहा ह
ै अमानगढ़ को 21 जुलाई 2012 को अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित किया गया था वर्ष 2012 में रिजर्व में 13 बाघ थे, जो अखिल भारतीय बाग आकलन 2018 में कुल 20 तक पहुंच गए। जंगल सफारी अभी दिन में दो बार सुबह 6:30 एवं दोपहर में 2 बजे चलेंगी। कार्यक्रम के दौरान रमेश चंद्रा, वनसंरक्षक मुरादाबाद वृत्त, अनिल पटेल डीएफओ बिजनौर, अरविन्द कुमार सिंह, एडीएम वित्त, बिजनौर, एसपी पूर्वी, बिजनौर, एआर रहमान वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्ञान सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी बिजनौर द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY