सीतापुर में हुई अनोखी चोरी, महंगा क्या हुआ, शातिर चोर चुरा ले गया 70 किलो लहसुन

2
Share

सीतापुर में हुई अनोखी चोरी, महंगा क्या हुआ, शातिर चोर चुरा ले गया 70 किलो लहसुन
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में लहसुन की अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। शातिर चोर ने एक दुकान से 70 किलो लहसुन चुरा लिया। इसका वीडियो सामने आया है। आसमान छूती सब्जी की कीमतों के कारण अब सब्जियां भी शातिर चोरों के निशाने पर हैंं। ऐसा ही एक मामला यूपी के सीतापुर से सामने आया है जिसमें शातिर चोर ने लहसुन पर डाका डाला। इसके वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शातिर चोर लहसुन के थोक विक्रेता की दुकान में घुसकर कर करीब 70 किलो लहसुन चोरी कर ले गया। चोरी गए लहसुन की कीमत 40 हजार रुपये बताई जा रही है। लहसुन चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।लहसुन चोरी की इस घटना को लेकर सब्जी के थोक विक्रेताओं में दहशत का माहौल व्याप्त है। वहीं लहसुन चोरी की वारदात को लेकर पीड़ित थोक व्यापारी ने पुलिस को सूचना दे दी है। लहसुन चोरी की यह वारदात सीतापुर शहर कोतवाली इलाके के गल्ला मंडी की है।
शहर के पुराने सीतापुर के रहने वाले रफीक की गल्ला मंडी में लहसुन की थोक की आढ़त में शुक्रवार की देर रात शातिर चोर ने सेंध मारी करते हुए करीब 70 किलो लहसुन चोरी कर लिए। चोरी की गई लहसुन की कीमत 40 हजार रुपये बताई जा रही है। रफीक ने बताया कि रोज की तरह जब शनिवार को वह अपनी आढ़त पहुंचे तो उन्हें आढ़त के अंदर रखा सामान बिखरा हुआ मिला। इतना ही नहीं लहसुन की बोरी खुली थी और कुछ बोरी गायब थी। रफीक ने जब आढ़त पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो एक नाबालिक आढ़त के अंदर बोरे में लहसुन भरता हुआ दिखाई दिया। पूरे मामले को लेकर रफीक ने शहर कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना दे दी है। रफीक का कहना है कि नाबालिक का पिता बाहर खड़े होकर चोरी करवाता है। इससे पहले भी यही नाबालिक चोर किसी और आढ़त में चोरी कर रहा था। उस वक्त आढ़त पर तो इसे रंगे हाथ पकड़ा गया था लेकिन लोगो ने तब छुड़वा दिया था। इस बार फिर से उसी नाबालिक ने चोरी की है