लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गैंग पकड़ा लाइब्रेरी और कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहा था धंधा 14 लड़कियों समेत 20 हिरासत में

86
Share

हुकूमत एक्सप्रेस

मुरादाबाद। पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गैंग को पकड़ा है। गैंग ठगी के इस धंधे को बाकायदा समानांतर बैंकिंग के रूप में आॅपरेट कर रहा था। पुलिस ने कोर्ट रोड गुरुद्धारे के पास बनी एक बिल्डिंग से 14 लड़कियों समेत करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है। उड सिविल लाइंस डॉ. अनूप सिंह के नेतृत्व में ये पूरी कार्रवाई हुई। एक सूचना के बाद सीओ ने कोतवाली पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस मौके पर पहुंची तो लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गैंग पकड़ा गया। मुख्य गुरुद्वारे के पास की बिल्डिंग में गर्ल्स लाइब्रेरी के नाम पर ठगी का ये खेल चल रहा था। जबकि इसके पास में ही एक दूसरी बिल्डिंग में कंप्यूटर सेंटर के नाम पर ठगी का धंधा पकड़ा गया है।
ठगी के इस पूरे धंधे को रामपुर में सैफनी निवासी रवि चौधरी आॅपरेट कर रहा था। उसने बाकायदा यहां एक बिल्डिंग रेंट पर लेकर कॉल सेंटर बना रखा था। जिसमें करीब 20 लड़कियां नियुक्त कर रखी थीं। लड़कियों का काम लोगों को कॉल करके लोन लेने के लिए झांसे में फंसाने का था। पुलिस ने रवि चौधरी को भी मौके से हिरासत में लिया है।
ठगी का ये पूरा खेल बेहद सिस्टैमेटिक ढंग से चल रहा था। लड़कियां लोगों को कॉल करके सस्ती दर और अधिकतम सब्सिडी वाला लोन दिलाने का झांसा देती थीं। जिसके बाद शिकार को फंसाकर उसे गुरुद्धारे के पास बने इस आॅफिस में बुलाया जाता था। जिसे एक बैंक की शक्ल में ही आॅपरेट किया जा रहा था। यहां टारगेट से उसकी प्रॉपर्टी आदि के पेपर्स और फाइल चार्ज के नाम पर पैसे लिए जाते थे। फिर कभी पेपर्स के वेरिफिकेशन के नाम पर तो कभी दूसरी चीजों के नाम पर पैसे ऐंठे जाते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बिहार के एक बैंक खाते में रकम ट्रांसफर कराते थे। कई लोग इस ठगी का शिकार हो चुके थे। ठगी का शिकार हुए कुछ लोगों ने इसकी सूचना सीओ सिविल लाइंस डॉ. अनूप सिंह को दी थी। जिसके बाद पुलिस की संयुक्त टीमों यहां छापामारी की।

LEAVE A REPLY