डीएम ने मंडी समिति में होने वाली मतगणना की तैयारियों में हिलती बेरीकेटिंग की बल्ली व जाली को देख ठेकेदार को कड़ी फटकार लगायी

197
Share

डीएम-एसपी ने अधिकारियों के साथ दस मार्च को होने वाली मतगणना के मददेनजर मंडी समिति परिसर में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया

हुकूमत एक्सप्रेस
अमरोहा! जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी बीके त्रिपाठी ने आज पुलिस अधीक्षक पूनम के साथ दस मार्च को मंडी समिति परिसर में होने वाली मतगणना के मददेनजर विधानसभा बार अमरोहा, हसनपुर, नौगावां, धनौरा के मतगणना पंडालों में वैरीकेटिंग वाहन पार्किंग, आरओटेबल, प्रेक्षक टेबल, पोस्टल बैलेट की गणना ईटीपीवीएस कम्प्यूटर सैट मतगणना एजेंटों के बैठने की व्यवस्था, मीडिया सेंटर आदि सहित विभिन्न बिन्दूओं पर मौके पर जाकर आपस में चर्चा की ओर अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण पर अधूरी तैयारियों, वैरीकेटिंग, हिलती बल्ली व जाली को देखकर कड़ी फटकार लगायी और कार्रवाई करने की हिदायत दी और कहा कि अगर कल तक पूरी तैयारी नहीं होती है, तो बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा और निलंबन की कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने ठेकेदार पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अधिक से अधिक मजदूर लगाकर कल शाम तक पूरे कार्य को हर हालत में पूरा करा लें अन्यथा, किसी ओर को काम सौंप दिया जायेगा और आपको हटा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने की गयी बैरीकेटिंग को अपने हाथ से हिलाकर देखा, जिसमें गुणवत्ता पूरी न होने पर नाराजगी व्यक्त की और काम में गुणवत्ता के संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने की हिदायत दी और कहा कि यदि काम संतोषजनक नहीं हुआ तो एक रुपए का भी भुगतान नहीं किया जायेगा। उन्होनें नाराजगी भरे शब्दों में कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आपकी तैयारी समझ में नहीं आ रही है। अधिक से अधिक मजदूर लगाकर शाम तक काम पूरा करें। उन्होंने कहा कि आज 7 मार्च है और 10 को मतगणना होनी है और आपका काम अभी आधा भी पूरा नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आवश्यक जगह पर वैरीकेटिंग मजबूत जाली लगाने के लिए कहा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, एडीएम भगवानसरन, पीडी अरविन्द्र प्रताप ंिसंह, एसडीएम, अमरोहा, धनौरा, हसनपुर, नौगावां, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुमार आदि सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY