शहर के पार्कों में झूले लगाने का काम शुरू

217
Share

रुड़की। शहर के पार्कों की सूरत बदलने लगी है। नगर निगम रुड़की ने पार्कों में नए झूले लगाने का काम शुरू कर दिया है। इससे बच्चे भी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसी सप्ताह झूले लगाने का काम पूरा हो जाएगा।
शहर में कई पार्क हैं, लेकिन देखरेख के अभाव में बदहाल पड़े हैं। पार्को में लगे सभी झूले टूट चुके हैं। इसे देखते हुए नगर निगम रुड़की ने शहर के पार्कों के जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया है। पार्कों में नए झूले लगाए जा रहे हैं। नगर निगम पहले शहर के नहर किनारा स्थित पार्क में झूले लगवा रहा है। एक-दो दिन के भीतर इस पार्क में झूले लगने काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद अन्य पार्कों में झूले लगेंगे। पार्कों में झूले लगने बच्चों में भी उत्साह है। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि पार्कों में झूले लगाने का काम इस सप्ताह पूरा हो जाएगा। जिस भी पार्क में झूला खराब है उसे बदलकर नया झूला लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्कों में झूले लगाने के साथ ही फूल और सजावटी पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा पार्कों में बैठने के लिए बेंच आदि लगवाई जा रही है।

LEAVE A REPLY