कांग्रेस ने की सीवर कनेक्शन चार्ज में रियायत की मांग

187
Share

देहरादून। कांग्रेस ने नए इलाकों में बिछाई गई सीवर लाइन के संयोजन शुल्क को अधिक बताते हुए इसमें कमी करने की मांग की है। कांग्रेसियों ने जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर कहा कि निर्धन परिवारों की आर्थिक स्थिति के अनुरूप शुल्क निर्धारित किया जाए। पूर्व विधायक राजकुमार और महानगर अध्यक्ष लालचंद्र शर्मा की अगुआई में कांग्रेसी नेहरू कॉलोनी स्थित जल संस्थान के मुख्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने मुख्य महाप्रबंधक से वार्ता की। पूर्व विधायक राजकुमार ने बताया कि जल निगम ने आर्यनगर, डीएल रोड, करनपुर, राजेश रावत कॉलोनी, अधोईवाला, भगत सिंह कॉलोनी, नई बस्ती चंदर रोड, महात्मा गांधी बस्ती, नई बस्ती नेमी रोड, संजय कॉलोनी, पूरन वाल्मीकि बस्ती, भगत सिंह कॉलोनी आदि क्षेत्रों में सीवर बिछा दी है। कुछ क्षेत्रों में लाइन डाली जा रही है। अब जल संस्थान घरों में कनेक्शन जोड़ रहा है।
इन क्षेत्रों में अधिकांश परिवार निर्धन वर्ग के हैं, जो जल संस्थान का संयोजन शुल्क देने में असमर्थ हैं। इसलिए जल संस्थान यह शुल्क कम करे। साथ ही मांग की गई कि जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन नहीं पड़ी है, वहां शीघ्र इसकी व्यवस्था की जाए। इस दौरान पार्षद देविका रानी, दीपक भंडारी, बब्बी रावत, निखिल कुमार, सौरभ सचदेवा, टीनू कपूर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY