बिजली आपूर्ति बेहतर बनाने को होगा तीन नए ग्रिड का निर्माण

265
Share

देहरादून। राज्य के बढ़ते विद्युत भार को देखते हुए उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड (पिटकुल) नए साल में तीन नए ग्रिड का निर्माण करेगा। इसके अलावा तीन लीलो लाइन भी डाली जाएंगी। इस संबंध में पिटकुल ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।
ट्रांसमिशन सिस्टम सुदृढ़ करने के लिए बरम (जौलजीबी) सेलाकुई में 220 केवी और लोहाघाट में 132 केवी क्षमता के गैस इंसुलेटेड सब स्टेशनों का निर्माण भी किया जाना है। इसके लिए टेंडर हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY