UP: चाचा हैं विधायक… बीजेपी MLA के भतीजे की कार के नीचे आई 4 साल की बच्ची

7
Share

UP: चाचा हैं विधायक… बीजेपी MLA के भतीजे की कार के नीचे आई 4 साल की बच्ची, मौके पर हुई मौत
कार की चपेट में आने से 4 साल के मासूम बच्ची की मौत के बाद से परिजन गुस्से में हैं। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। जहां एक कार की चपेट में 4 साल की बच्ची आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोंडा के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में रविवार शाम की ये घटना है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक के भतीजे की कार से चार साल की एक बच्ची की जान चली गई। कटरा बाजार थाना के प्रभारी निरीक्षक (SHO) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय बीजेपी विधायक बावन सिंह का भतीजा रविवार शाम पहाड़ापुर स्थित दयाराम पुरवा गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया हुआ था। विधायक के भतीजे की गाड़ी से ही मासूम बच्ची की जान गई है।
उन्होंने कहा कि गांव के रहने वाले राजेश कुमार यादव की बेटी करिश्मा नल से पानी लेकर घर लौट रही थी, तभी वह कार को पीछे कर रहे ड्राइवर की लापरवाही से उसके नीचे आ गई। एसएचओ राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, घटना में करिश्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि राजेश ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। राजेश सिंह के अनुसार, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है