एजेंसी न्यूज
मक्का। सऊदी अरब में रविवार को 20 लाख से अधिक मुस्लिम श्रद्धालुओं ने वार्षिक हजयात्रा शुरू की. सवेरा होते ही हजयात्री इस्लाम के पवित्र स्थलों में एक मक्का पहुंचे. मक्का पहुंचने के बाद हज यात्री काबा का तवाफ करना शुरू करते हैं. काबा अल्लाह के घर और एक खुदा का एक रूपक है. दुनिया भर में मुसलमान इसकी तरफ मुंह कर के पांचो वक्त की अपनी नमाज अदा करते हैं। मक्का में इबादत के बाद हजयात्री सोमवार को अराफात पर्वत के इलाके में जाएंगे. यहीं पैगंबर मोहम्मद ने अपना आखिरी खुत्बा या प्रवचन दिया था. यहां से वे मुजदलिफा जाएंगे। सभी मुस्लमानों के लिए जीवन में एक बार हजयात्रा करना जरूरी होता है. सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने हजयात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी स्थलों पर 25 अस्पतालों और 155 स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था की है. इसके साथ ही 5,000 बिस्तरों, 180 एंबुलेंस और 100 वाहनों का बंदोबस्त किया गया है, जो मोबाइल मेडिकल यूनिट में तब्दील होने में सक्षम हैं। इस बार जापान के कैप्सूल होटलों की तर्ज पर सऊदी अरब रविवार से शुरू हुए हज में शामिल होने वाले तीर्थयात्रियों के लिए स्लीपिंग पॉड का इंतजाम किया है. छह दिन की हज यात्रा के लिए पश्चिमी शहर मीना में ऐसे स्लीपिंग पॉड लगाए जा रहे हैं. हज पर आने वाले लोग इन पॉड में निशुल्क आराम कर सकते हैं।