वाट्सएप लाया नया फीचर, बटन दबाते ही वॉयस कॉल बन जाएगी वीडियो कॉल

5080
Share

एजेंसी न्यूज
लंदन। सोशल मीडिया पर लोकप्रिय व्हाट्एस अब एक नई फीचर लाया है। वॉयस कॉल करते समय जैसे ही वीडियो कॉल वाले बटन को दबाया जाएगा, तुरंत उस व्यक्ति के पास एक संदेश पहुंचेगा जिससे आप बात कर रहे हैं। इसमें सामने वाले शख्स से पूछा जाएगा कि वह वीडियो कॉल के लिए तैयार है या नहीं। यदि जवाब हां में आया तो वॉयस कॉल वीडियो कॉल में बदल जाएगा। उत्तर के श्नाश् रहने पर वॉयस कॉल जारी रहेगा। अगर आप वाट्सएप के वॉयस कॉल पर दोस्त से बात कर रहे हों और इस बीच आपका मन वीडियो कॉल करने का हो जाए तो कॉल काटने की जरूरत नहीं है। अब केवल एक बटन दबाकर वॉयस कॉल को वीडियो कॉल में बदला जा सकता है। वाट्सएप ने यह सुविधा नए बीटा संस्करण में उपलब्ध कराई है।
इसके अतिरिक्त वाट्सएप जल्द ही ग्रुप चैट में भी वीडियो कॉल की सुविधा देने पर काम कर रहा है। पिछले महीने इस बात के भी कयास लगे थे कि वाट्सएप पर बनाए ग्रुप के सदस्य ग्रुप में ही एक-दूसरे को निजी संदेश भेज सकेंगे। इसे ग्रुप के अन्य सदस्य नहीं देख पाएंगे। हालांकि इस फीचर को फिलहाल वाट्सएप के नए बीटा संस्करण में शामिल नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY