हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। बुधवार को हुए नगर निगम व पार्षदों के मतदान में मुरादाबाद के मतदाता सुस्त रहे या फिर वोटर लिस्टों की खामी रही कि मतदान का प्रतिशत 42 प्रतिशत को भी नहंी छू पाया और 41.82 पर ही सिमट कर रह गया। अधिकांश इलाको में मतदाताओं ने वोटर लिस्टों से पूरे पूरे घर के नाम गायब रहने की शिकायतें की।
वहीं सर्वाधिक मतदान नगर पंचायत उमरी कलां में 74.58 प्रतिशत रहा। इसके अलावा नगर पालिका परिषद ठाकुरद्वारा में 72.25, नगर पालिका परिषद बिलारी में 65.79, नगर पंचायत अगवानपुर में 58.1, नगर पंचायत ढकिया में 73.96, कुन्दरकी में 66.09, कांठ में 71.53, पाकबड़ा में 59.75 तथा भोजपुर धर्मपुर में 70.36 प्रतिशत रहा।
प्रशासन व समाजसेवियों द्वारा जबरदस्त प्रचार प्रसार के बावजूद भी मतदान का प्रतिशत कम रहने पर सभी को निराशा रही। हालांकि जहां प्रशासन इसे मतदाताओ की सुस्ती मान रहा है तो वहीं मतदाता वोटर लिस्टो में नाम गायब होने की खामियों को कम मतदान प्रतिशत की वजह बता रहे है।