यूपी निकाय चुनाव के तीसरे चरण में कुल 53 फीसदी मतदान

442
Share

एजेंसी न्यूज
लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान बुधवार शाम को खत्म हो गया। इस चरण में 26 जिलों के 94 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अब परिणामों की घोषणा एक दिसंबर को की जाएगी। वहीं, तीसरे चरण में कई जगह वोटर लिस्ट में नाम न होने पर हंगामा तो हुआ। नवाबगंज में फर्जी वोटिंग पर बवाल हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि बसपाइयों ने भाजपाइयों पर पथराव कर दिया। बसपाइयों ने भाजपा जिलाध्यक्ष रवींद्र सिंह राठौर के स्टैंडर्ड मॉरल स्कूल में बने केंद्र पर बसपा प्रत्याशी के समर्थकों ने पथराव किया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बुलानी पड़ी।
यूपी नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। तीसरे चरण में कुल 53 फीसदी मतदान हुआ है। राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इलाहाबाद नगर निगम में सबसे कम 30.47 फीसदी मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि पांच नगर निगम, 76 नगर पालिका परिषद और 151 नगर पंचायतों में 53 प्रतिशत मतदान हुआ जो कि 2012 के मुकाबले 6 प्रतिशत ज्यादा है। जबकि इस बार सभी 16 नगर निगमों में 41.26 प्रतिशत मतदान हुआ। तीन चरणों में सभी नगर पालिका परिषद में 58.15 और तीन चरणों में सभी नगर पंचायतों में 68.30 प्रतिशत मतदान हुआ।
निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 2012 में चुनाव में आपराधिक घटनाओं में 16 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 2017 में एक भी मौत नहीं हुई है। उन्होंने इलाहाबाद के मतदान प्रतिशत पर निराशा जाहिर की और कहा कि जहां सबसे ज्यादा मतदान होना चाहिए था, वहीं सबसे कम हुआ।
वहीं, उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि इसे लेकर गलत तरह का माहौल बनाया जा रहा है और जहां पर इस तरह की शिकायतें आई हैं वहां तुरंत इस पर एक्शन लिया गया।

LEAVE A REPLY