पति-पत्नी की तरह साथ रह रहीं थीं दो बहनें

434
Share

पति-पत्नी की तरह साथ रह रहीं थीं दो बहनें, एक को हो गया लड़के से प्यार, मच गया बवाल
यूपी के बरेली जिले से अजीबोगरीब खबर सामने आई है। दो चचेरी और फुफेरी बहनें एक साथ पति पत्नी की तरह रह रही थीं। उनमें से एक को किसी लड़के से प्यार हो गया। उसके बाद बवाल मचा है। जानें पूरी खबर…
बरेली के भमोरा थाना इलाके के एक गांव से अजीबोगरीब खबर सामने आई है। पिछले चार सालों से दो बहनें, रोशनी और दिशा पति पत्नी की तरह साथ रह रही थीं और साथ जीने मरने की कसमें खाईं लेकिन इसी बीच एक बहन को किसी लड़के से प्यार हो गया और उसने उससे शादी करने की ठान ली। अब दूसरी बहन ने आरोप लगाया है कि दिशा किसी और से शादी करने जा रही है और घर से वह मोबाइल फोन और जेवर लेकर भाग आई है। उसने बताया कि उसने मुझसे तीन लाख रुपये भी लिए हैं।
जब पीड़िता रोशनी दिशा की शिकायत लेकर बहन के गांव पहुंची तो उसके परिवार वालों ने उसे जमकर पीटा और पुलिस बुला ली। उसने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। पीड़िता ने अपनी बहन पर समलैंगिक संबंध बनाकर, पति पत्नी की तरह साथ रहने के बाद धोखा देने का आरोप लगाया है।
जानें क्या था पूरा मामला
बताया जा रहा है दिल्ली के थाना सरिता विहार में रहने वाली रोशनी दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है। उसकी रिश्ते की बुआ की बेटी दिशा दिल्ली में उसके पास आई और उसके ही कमरे में रहने लगी। दोनों साथ साथ पति पत्नी की तरह रहती थीं। दिशा ने बहाने बनाकर और अपने पिता बीमारी के इलाज के नाम पर चार साल में तीन लाख रुपये ले लिए। नो मार्च को वह घर से मोबाइल, सोने की अंगूठी और सोने के कुंडल लेकर अपने गांव भाग आई। जब 27 मार्च को वह कुंडल, अंगूठी और रुपये लेने के लिए बुआ के घर आई तो मारपीट करके घर से भगा दिया। शुक्रवार को वह दोबारा थाने पहुंची तो थाने से बाहर आरोपी लड़की उसके पिता और भाई ने मारपीट की।
साथ पति पत्नी की तरह रहती थीं बहने
रोशनी ने बताया कि मेरे पैसे भी गए और-जेवर भी। उसके बाद शुक्रवार को पुलिस उसे ही थाने पकड़कर ले आई। भमोरा थाने में तैनात दो महिला पुलिस कर्मियों ने उसे एक कोने में बैठा दिया, पानी भी नहीं पीने दिया। उसे धमकाया गया। पीड़िता ने बताया कि चार वर्ष पहले बुआ की बेटी उसके पास दिल्ली पहुंची थी। तब उसने शादी न करके उसी के साथ रहने की बात कही थी। इसके बाद दोनों रहने लगे। उसने बहुत भरोसा किया। पीड़िता ने एसएसपी को व्हाट्सएप का स्क्रीन शॉट भी सौंपा है, जिसमें पीड़िता को शिकायत करने पर तेजाब से जलाने और तीन मार्च को थाने आने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।