आगरा के युवक ने की आत्महत्या, पत्नी पर लगाया आरोप
एक निजी कंपनी में बतौर प्रबंधक काम करने वाले आगरा के निवासी ने आत्महत्या कर ली है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि शख्स ने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है।
मुंबई में एक निजी कंपनी में बतौर प्रबंधक कार्यरत, आगरा के एक युवक ने यहां कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के बाद उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें उसने अपनी पत्नी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सदर क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विनायक भोसले ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मुंबई की एक फर्म में मैनेजर और आगरा के डिफेंस कॉलोनी निवासी मानव शर्मा ने पिछले साल निकेता से शादी की थी। मानव ने 24 फरवरी की सुबह अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उसके पिता नरेंद्र शर्मा द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, मानव (30) ने सुबह पांच बजे अपने कमरे में फांसी लगा ली। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 23 फरवरी को मानव और निकेता आगरा आये और मानव निकेता के साथ उसके माता-पिता के घर गया, जहां कथित तौर पर उसका अपमान किया गया। वह अपनी पत्नी को लेकर अपने घर वापस आया और आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, आत्महत्या करने से पहले मानव ने अपने मोबाइल फोन पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए दोषी ठहराया। बृहस्पतिवार को दर्ज की गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। निकेता ने आरोप लगाया कि मानव दुर्व्यवहार करता था, खासकर नशे में होने पर और उसने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसे रोकने के लिए उसने हस्तक्षेप किया था। एसीपी भोसले ने बताया कि मानव का पोस्टमार्टम 24 फरवरी को किया गया था, लेकिन तब कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। मानव की बहन ने बाद में उसके फोन पर वीडियो देखा, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। एसीपी भोसले ने बताया कि मानव और निकेता के रिश्ते में खटास थी।पहले भी 3 बार की सुसाइड की कोशिश
बता दें कि मृतक टीसीएस में बतौर रिक्रूटमेंट मैनेजर काम कर रहा था। बता दें कि यह पूरी घटना 24 फरवरी की है। पत्नी निकिता शर्मा का आरोप है कि मानव उसके साथ मारपीट करता था और उसने इससे पहले भी तीन बार सुसाइड की कोशिश की थी। ससुराल में निकिता को मानव खुशी-खुशी छोड़कर गया था निकिता के अनुसार मानव काफी ड्रिंक करता था और सुसाइड वाले दिन भी उसने अपनी ननद को बोला था कि वह कुछ कर लेगा, लेकिन ननद ने निकिता को यह सब इग्नोर करने के लिए कहा। पुलिस के अनुसार इस केस में मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है। पुलिस ने पूरे मामले में पत्नी का वीडियो को भी आधार बनाकर जांच कर रही है।