हिमाचल के मंडी में फटा बादल, कुल्लू के सरवरी नाले में बाढ़ जैसे हालात, डूब गईं कई गाड़ियां
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जहां बादल फटने की वजह से लोगों के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ कुल्लू शहर में सरवरी नाले में बढ़े पानी की वजह से कई वाहन डूब गए हैं।हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बारोट में बादल फटने की खबर सामने आ रही है। बादल फटने और उसके बाद आई तबाही का वीडियो भी हमारे पास मौजूद है। वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू शहर के बीचों-बीच बहने वाली सरवरी नाले में इतना पानी आ गया कि कई गाड़ियां इसकी चपेट में आई गईं। दरअसल इन दिनों इतनी बारिश होने की संभावना बेहद कम होती है। इसलिए लोगों ने नाले के बिल्कुल पास ही अपनी गाड़ियों को पार्क कर दिया था। इतना ही नहीं आसपास चल रहे निर्माण कार्यों का कचरा भी इस नाले में डाल दिया जाता है। बता दें कि सरवरी नाले के पास ही मलबा डालकर कुल्लू में दशहरा के दौरान अस्थायी पार्किंग बनाई गई थी। इसी पार्किंग में आज नाले का पानी बढ़ जाने की वजह से कई गाड़ियां डूब गई हैं। इसके अलावा गांधी नगर और अखाड़ा बाजार में भी नालों में मलबा आने से पानी का रुख बदल गया, जिससे पानी गलियों और लोगों के घरों में घुस गया। चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग जगह-जगह भूस्खलन से बंद गया है। इसी तरह दर्जनों सड़क मार्ग, कुल्लू और मंडी जिले में बाधित हुए हैं, जबकि लाहौल स्पीति में बर्फबारी होने की वजह वहां से संपर्क कट गया है।