क्रिकेट की गेंद लगने पर शख्स ने जताया विरोध, बल्ले से पीट-पीटकर की गई हत्या

14
Share

क्रिकेट की गेंद लगने पर शख्स ने जताया विरोध, बल्ले से पीट-पीटकर की गई हत्या
नोएडा में एक युवक की क्रिकेट के बैट से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उसे गेंद लग गई, जिसका उसने विरोध किया था। इसी विवाद में उसे बल्ले से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।गौतम बुद्ध नगर: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मामूली विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पूरा मामला जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र का है। यहां क्रिकेट खेलने के दौरान बगल से जा रहे एक व्यक्ति को गेंद लग गई। जब व्यक्ति ने इस बात का विरोध किया तो क्रिकेट खेल रहे लोगों ने उससे विवाद करना शुरू कर दिया। इसी विवाद ने क्रिकेट खेल रहे लोगों ने शख्स की बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर का है। यहां क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद लगने का विरोध करने पर दो लोगों ने आरओ प्लांट चलाने वाले एक युवक को बल्ले से मारा। घायल हालत में युवक एक खंडहर में जाकर छिप गया और बाद में वहीं पर उसने दम तोड़ दिया। अपर पुलिस उपायुक्त, जोन प्रथम, ह्रदयेश कठेरिया ने मंगलवार को घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में आरओ प्लांट चलाने वाला मनीष (32) कल शाम को क्रिकेट मैदान के पास से जा रहा था। मैदान में कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे और एक गेंद मनीष को लग गई।अपर पुलिस उपायुक्त, जोन प्रथम, ह्रदयेश कठेरिया ने बताया कि मनीष के विरोध जताने पर शिवम और मनीष नामक दो युवकों ने उसे बल्ले से पीटा। उन्होंने बताया कि घायल हालत में मनीष एक खंडहर में जा छुपा तथा आरोपी भाग गए। उन्होंने बताया कि देर रात तक मनीष के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की और आज सुबह वह खंडहर में लहूलुहान अवस्था में मिला। जांच करने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है। अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।