‘सनम तेरी कसम’ पूरे 9 साल बाद सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई

10
Share

‘सनम तेरी कसम-2’ में बदल जाएगी हीरोइन? पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया था काम, फाइनल हुई पूरी स्क्रिप्ट
‘सनम तेरी कसम’ पूरे 9 साल बाद सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई और सुपरहिट रही। फिल्म के हिट होते ही इसके दूसरे पार्ट की चर्चा तेज हो गई है। साथ ही ‘सनम तेरी कसम 2’ फिल्म को डायरेक्टर ने कन्फर्म भी कर दिया है। लेकिन इसकी हीरोइन बदलने वाली है।
बॉलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ आज से 9 साल पहले 2016 में रिलीज हुई थी। हालांकि ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल रही थी। फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी इसके गाने सुपरहिट रहे और लोगों को ये लवस्टोरी काफी पसंद आई। फिर इस फिल्म को 9 साल बाद बीती 7 फरवरी को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। ये फिल्म दोबारा रिलीज होने पर सुपरहिट साबित हुई और 50 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया। अब इस फिल्म के हिट होने के बाद इसके दूसरे पार्ट के बनने की भी चर्चा शुरू हो गई है। इतना ही नहीं अब फिल्म के डायरेक्टर विनय सपरु ने इसके दूसरे पार्ट को कन्फर्म भी कर दिया है। विनय सपरु ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में बताया, ‘सनम तेरी कसम की शुरुआत फ्लैशबैक से होती है। हमने फिल्म का दूसरा भाग उसी समय लिखा था, लेकिन विभिन्न कारणों से वह सफल नहीं हो सका। इतने वर्षों में अब तक किसी ने भी इसके लिए नहीं कहा। मैं इसे रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं, वेलेंटाइन 2026 पर प्यार और वादों की एक और कहानी आएगी। दीपक मुकुट एक प्रिय मित्र हैं, हमने इस सोमवार की रात को एक साथ डिनर किया।’ डायरेक्टर विनय के इस बयान के बाद अब ये माना जा रहा है कि अगले साल 2026 में फरवरी के महीने में सनम तेरी कसम फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज किया जाएगा। अब देखना होगा कि क्या दर्शकों को ये फिल्म भी उतनी ही पसंद आती है या नहीं। फिल्म के लीड हीरो हर्षवर्धन राणे के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस मारवा होकेन लीड रोल में नजर आई थीं। लेकिन इस फिल्म के पहला पार्ट 2016 में रिलीज हुई था। ये वो दौर था जब पाकिस्तानी कलाकार भारतीय फिल्मों और टीवी शो में काम किया करते थे। उस दौर में मारवा को इस फिल्म में लीड रोल में कास्ट किया गया था। लेकिन बीते 6 साल से पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में काम करने पर बैन लगा हुआ है। ऐसे में इस फिल्म के अगले पार्ट में मारवा होकेन की जगह किसी और को हीरोइन के किरदार की जिम्मेदारी दी जा सकती है। मारवा होकेन एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं और कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। अब सनम तेरी कसम के अगले पार्ट के लिए बॉलीवुड की दूसरी हीरोइन्स के भी नाम चल रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी का भी नाम कन्फर्म नहीं किया गया है।
सनम तेरी कसम 2 में अब मारवा का आना असंभव लग रहा है। लेकिन इसी बीच इस फिल्म में हीरोइन के रिप्लेसमेंट पर कुछ नाम बताए जा रहे हैं। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया है। कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर को कास्ट कर लिया गया है। हालांकि मेकर्स और श्रद्धा दोनों की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। अब देखना होगा कि इस फिल्म में अगले पार्ट में किस हीरोइन को रोमांस करने का मौका मिलता है। साथ ही अगले साल रिलीज होने वाली इस फिल्म को क्या दर्शकों का उतना ही प्यार मिल पाता है या नहीं।