इस चीज़ का पानी पीने से पिघल जाएंगे हड्डियों के बीच जमे प्यूरिन के कण

14
Share

इस चीज़ का पानी पीने से पिघल जाएंगे हड्डियों के बीच जमे प्यूरिन के कण, जानें Uric Acid में कैसे करें इस्तेमाल?
यूरिक एसिड की परेशानी में इस मसाले का पानी काफी फायदेमंद माना जाता है। चलिए, जानते हैं इसे कब और कैसे इस्तेमाल करें?
दालचीनी (Benefits Of Cinnamon) एक ऐसा मसाला है जो खाने के साथ औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है। कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर इस मसाले में सूजनरोधी गुण पाए जाते हैं जो हाई यूरिक एसिड से जुड़ी स्थितियों जैसे सूजन और दर्द को कंट्रोल करने में सहायक होते हैं। इसमें मौजूद सिनामाल्डिहाइड (Cinnamaldehyde) यूरिक एसिड के मरीजों के लिए फायदेमंद तरीके से काम करता है। तो, चलिए जानते हैं यूरिक एसिड में दालचीनी का पानी कैसे फायदेमंद है और इसका इस्तेमाल कब और कैसे करें?रक्त शर्करा के स्तर को करता है कंट्रोल: दालचीनी रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने और इंसुलिन संवेदनशीलता में सुधार करने में मदद कर सकती है, जो यूरिक एसिड को कंट्रोल करने ममें सहायक हो सकती है।
मेटाबोलिज्म तेज करता है दालचीनी का पानी: प्यूरिन का शरीर में ज्यादा से ज्यादा जमा होना ही यूरिक एसिड बढ़ने का कारण बन सकता है। ऐसे में जरूरी है कि प्रोटीन से निकलने वाले वेस्ट प्रोडक्ट प्यूरिन के मेटाबोलिज्म को आप तेज करें जिसमें कि दालचीनी का पानी फायदेमंद है। इसके एंटीऑक्सीडेंट मेटाबोलिक रेट बढ़ाते हैं और शरीर में जमा हो रहे हैं यूरिक एसिड को बढ़ाने में मददगार है।
गाउट के दर्द में फायदेमंद: गाउट की समस्या में दालचीनी का पानी काफी कारगर तरीके से काम करता है। ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जो कि गाउट की समस्या को कम करने में मददगार है। साथ ही ये एंटीइंफ्लेमेटरी भी है जो कि गाउट की समस्या में सूजन को कम करता है और यूरिक एसिड के कारण होने वाली इस समस्या में कमी लाता है।
यूरिक एसिड में कब और कैसे करें दालचीनी पानी का इस्तेमाल: When and how to use cinnamon water for uric acid?
यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए आप दालचीनी का पानी, काढ़ा या फिर चाय पी सकते हैं। दालचीनी को पीस लें, इसे गुनगुने पानी में मिला लें और फिर इसे पिएं। कोशिश करें कि आप इसके लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें और साथ ही खाली पेट पिएं जिससे आपको इसका पूरा फायदा मिल सके।