यूपी: नशे में धुत दारोगा अपने घर की जगह पड़ोसी के घर में घुसा
पीलीभीत में शराब के नशे में धुत एक दारोगा अपने घर की जगह पड़ोसी के घर में घुस गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दारोगा नशे में धुत होकर अपने घर की जगह पड़ोसी के घर में घुस गए। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में पीड़ित पड़ोसी ने पुलिस विभाग को शिकायत भी की है।
पीलीभीत में शराब के नशे में धुत एक दारोगा के अपने घर की जगह पड़ोसी के घर में घुसने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद खाकी की काफी फजीहत हो रही है। वहीं पीड़ित पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने शराबी दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए मामले की जांच सीओ बीसलपुर प्रतीक दहिया को सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पीलीभीत के बरखेड़ा थाने में तैनात दारोगा मनोज कुमार सैनी का शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक वायरल वीडियो में नशे में धुत दारोगा पहले सड़क पर हंगामा करता है और फिर एक महिला के घर में घुस जाता है। वायरल वीडियो में दारोगा सादी वर्दी में है। लेकिन अचानक जब दारोगा महिला के घर में घुसकर उत्पात मचाने लगता है तो यह देख महिला शोर मचाना शुरू कर देती है। दारोगा के घर में घुसने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो जाते हैं और उसका वीडियो बना लेते हैं। इस दौरान दारोगा वीडियो बनाने वाले युवक से मोबाइल छीनने की भी कोशिश करता है लेकिन सफल नहीं हो पता। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद खाकी की जमकर फजीहत हो रही है और पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने वायरल वीडियो के संबंध में शराबी दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए सीओ बीसलपुर को जांच सौंपी है और जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की बात कही है।