दिल्ली मेट्रो ने जारी किया अलर्ट, G20 समिट के कारण इन स्टेशनों पर रहेंगी पाबंदियां

50
Share

दिल्ली मेट्रो ने जारी किया अलर्ट, G20 समिट के कारण इन स्टेशनों पर रहेंगी पाबंदियां
दिल्ली में आज से G20 समिट के कारण विदेशी मेहमानों का जमावड़ा लगने लगेगा। कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष समिट में भाग लेने के लिए भारत आएंगे। ऐसे में दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों पर लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली में जी20 समिट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसी कड़ी में आज दुनिया के कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आज से भारत आने वाले हैं। इस कारण नई दिल्ली के कुछ रास्तों को बंद रखा जाएगा। ऐसे में सड़क मार्ग से जाने वालों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपको नई दिल्ली में कहीं जाना है तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि दिल्ली मेट्रो द्वारा पहले ही सूचित किया गया था कि केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को समिट के खत्म होने तक बंद रखा जाएगा। इसके अलावा सारे मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे लेकिन वीआईपी मूवमेंट के कारण कुछ मेट्रो स्टेशनों पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
जो बाइडेन और ऋषि सुनक आज तो जर्मनी और फ़्रांस के राष्ट्राध्यक्ष आएंगे कल, जानिए कौन नेता कब आ रहा
VIP मूवमेंट के कारण मेट्रो सेवा होगी बाधित
जानकारी के मुताबिक जब-जब समिट के कारण वीआईपी मूवमेंट होगा, उससे कुछ देर पहले ही मेट्रो स्टेशनों पर आवाजाही को रोक दी जाएगी। वीआईपी मूवमेंट के रूट के क्लीयर होने तक मेट्रो के अंदर आने और मेट्रो से बाहर निकलने की मनाही रहेगी। ऐसे में हो सकता है कि वीआईपी मूवमेंट के कारण मेट्रो स्टेशन पर या उसके बाहर कुछ समय तक इंतजार करना पड़ सकता है। नई दिल्ली क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन 10 सितंबर तक पूरी तरह बंद रहेगा। साथ ही कई मेट्रो स्टेशनों पर भी लोगों को वीआईपी मूवमेंट के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इन मेट्रो स्टेशनों में मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जनपथ और खान मार्केट शामिल है।
इन मेट्रो स्टेशनों पर भी हो सकती है दिक्कत
वीआईपी मूवमेंट के कारण अन्य अन्य कई मेट्रो स्टेशनों पर भी प्रभाव पड़ेगा। जैसे वीआईपी मूवमेंट के कारण इंद्रप्रस्थ, दिल्ली गेट, आईटीओ, जोर बाग, आईएनए, दिल्ली हाट, जंगपुरा, भीकाजी कामा प्लेस, मोती बाग, दिल्ली कैंट, नारायणा विहार, वसंत विहार, धौला कुआं, दिल्ली एयरोसिटी, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 1, सदर बाजार जैसे मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि मेट्रों सेवाएं पूरी तरह खुली रहेंगी लेकिन समय-समय पर यात्रियों को थोड़ी देरी का सामना करना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY