हुकूमत एकसप्रेस
मुरादाबाद। पंचायत भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगरीय निकायों का सामान्य निर्वाचन, 2023 को सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए ड्यूटी में लगाये गये आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को प्रशिक्षण दिये जाने के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम का नामाकंन हेतु आवेदन पत्र कलेक्टेज्ट सभागार के सामने मुशायरा ग्रांउड में पार्षद पद का लिया जायेगा तथा मेयर पद के लिए ए0डी0एम0 प्रशासन कोर्ट में लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को चुनाव के संबंध में दायित्वों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि छोटी-छोटी गलतियों से बचें और सतर्कता पूर्वक चुनाव को सम्पन्न करवायें। उन्होंने कहा कि नामाकंन पत्र लेते समय सावधानीपूर्वक कार्य करें और उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामाकंन पत्र की अर्हता और अनर्हता को गंभीरतापूर्वक देखें। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति एक ही प्रत्याशी का प्रस्तावक हो सकता है। उन्होंने कहा कि सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 निष्पक्षता के साथ चुनावी ड्यूटी को करें, तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। प्रशिक्षण में सी0डी0ओ0 सुमित यादव, ज्वाइंट मजिस्टेज्ट अजय कुमार गौतम, ए0डी0एम0 ई0, ए0डी0एम0 वित्त/राजस्व, पी0डी0, सहित सभी आर0आर0/ए0आर0ओ0 उपस्थित रहें। प्रशिक्षण का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा0 अनुपमा शांडिल्य ने किया।