यूपी: मथुरा में एक ही नंबर प्लेट से हो रहा था खेल, बस और कार में चल रहे फर्जीवाड़े से

27
Share

यूपी: मथुरा में एक ही नंबर प्लेट से हो रहा था खेल, बस और कार में चल रहे फर्जीवाड़े से अधिकारी भी हो गए हैरान
मथुरा में एक कार और बस एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर चल रहे थे। जब इस बात की भनक अधिकारियों को लगी तो वे भी हैरान रह गए। आखिर इस फर्जीवाड़े के पीछे क्या वजह है, इसकी जांच की जा रही है।
मथुरा में एक कार और बस में एक ही नंबर प्लेट
मथुरा: यूपी के मथुरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बस और कार एक ही नंबर प्लेट लगाकर चल रही थी। आरटीओ को जब इस बात की जानकारी हुई तो अधिकारी भी दंग रह गए और इन दोनों वाहनों को पकड़ लिया गया।
इस बारे में मथुरा के असिस्टेंट आरटीओ मनोज कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘दो वाहन- एक बस और एक कार- एक ही वाहन पंजीकरण नंबर प्लेट का उपयोग करते हुए पाए गए हैं। फर्जी नंबर प्लेट लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।’
ये मामला बुधवार को उस वक्त सामने आया, जब एक कार मालिक ने एक स्कूल बस को देखा, जिसकी नंबर प्लेट बिल्कुल कार के नंबर प्लेट से मैच कर रही थी। इसके बाद ये मामला कोतवाली पहुंचा तो अधिकारी भी हैरान रह गए। इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई। कार मालिक की अर्टिगा कार का नंबर UP85 DT1234 था और यही नंबर एक कॉलेज की बस का भी था। जिस समय कार मालिक ने बस को देखा, उस समय बस में स्टूडेंट भी थे। बस के ड्राइवर से बहस के बाद कार मालिक ने पुलिस को फोन कर दिया।

LEAVE A REPLY