UP News: आज सीजेएम के समक्ष हाजिर होंगे कैबिनेट मंत्री निषाद, एमपी-एमएलए कोर्ट ने भी जारी किया समन

74
Share

गोरखपुर. प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद की मुश्किल और बढ़ गई है। जिला एवं सत्र न्यायालय गोरखपुर के सीजेएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर दो गोरखपुर ने भी समन जारी कर दिया है। आरपीएफ बस्ती के दिलीप कुमार समन के साथ मंगलवार को गोरखपुर आए और इसे तामील कराया। वह पादरीबाजार स्थित कैबिनेट मंत्री के आवास भी गए थे, लेकिन मंत्री नहीं मिले। लिहाजा, समन को उनके घर के बाहर दीवार पर चस्पा कर दिया। आरपीएफ बस्ती के इंस्पेक्टर एसके मिश्रा का कहना है कि डॉ. संजय को एमपी-एमएल कोर्ट नंबर दो में बुधवार को ही हाजिर होना है।

सरकारी नौकरी में निषादों को पांच फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर वर्ष 2015 में संतकबीरनगर के कसरवल में बवाल हुआ था। आंदोलनकारी व पुलिस-प्रशासन आमने-सामने आ गए थे। बवाल के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी। इससे नाराज आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक बाधित कर दिया था। बताया जा रहा है कि रेल की पटरियां उखाड़ दी गई थीं। इससे ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया था। इस मामले में आरपीएफ बस्ती-संतकबीरनगर ने भी मुकदमा दर्ज किया था। इसकी सुनवाई गोरखपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर दो में चल रही है।

इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायालय के सीजेएम जगन्नाथ ने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। सीजेएम ने शाहपुर पुलिस को आदेश दिया था कि डॉ. संजय को गिरफ्तार करके बुधवार (10 अगस्त) को कोर्ट में पेश किया जाए। गैर जमानती वारंट शाहपुर पुलिस को मिल भी चुका है। अब रेलवे के मुकदमे में समन जारी होने से डॉ संजय की चुनौती बढ़ गई है।

बुधवार को सीजेएम कोर्ट में हाजिर होंगे डॉ. संजय
गैर जमानती वारंट के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद बुधवार को सीजेएम कोर्ट में हाजिर होंगे। इसकी तैयारियों में कैबिनेट मंत्री की टीम मंगलवार को दिनभर जुटी रही। मंत्री दोपहर दो बजे के आसपास कोर्ट में हाजिर हो सकते हैं। दरअसल, सीजेएम कोर्ट ने ही कसरवल में हुए विवाद के मामले में कैबिनेट मंत्री के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।

LEAVE A REPLY