शिवसेना खत्म हो रही अब क्या एनसीपी को पीछे हट जाना चाहिए

60
Share

शिवसेना खत्म हो रही, अब क्या एनसीपी को पीछे हट जाना चाहिए? अजित पवार ने दिया जवाबमहाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एनसीपी उद्धव ठाकरे को सपोर्ट करती रहेगी। उन्होंने कहा कि आज शाम को उद्धव और शरद पवार के बीच मुलाकात होने वाली है।अजित बोले- एनसीपी उद्धव ठाकरे को सपोर्ट करती रहेगी”सरकार अल्पमत में नहीं है, वो शिवसेनाकेहीविधायक हैं””किसी भी मंत्री, विधायक को कोई कमी या तकलीफ नहीं थी”महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एनसीपी उद्धव ठाकरे को सपोर्ट करती रहेगी। उन्होंने कहा कि आज शाम को उद्धव और शरद पवार के बीच मुलाकात होने वाली है। वहीं, विधायकों की अयोग्यता से जुड़े सवाल पर अजित ने कहा कि इसका फैसला डिप्टी स्पीकर करेंगे। अजित पवार ने कहा कि हम लोग शरद पवार से मिलने आए थे और अब उद्धव से मिलने जाएंगे।नैतिकता के आधार पर क्या एनसीपी को पीछे हट जाना चाहिए?
अजित पवार ने कहा कि हम सीएम ठाकरे से बात करेंगे, सरकार आगे कैसे काम करेगी। उन्होंने कहा कि विधायकों के निलंबन को लेकर बोलने का अधिकार हमारा नहीं है। विधिमंडल के पास बर्खास्तगी का मामला है, वो कानूनी सलाह ले सकते हैं। वो हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अल्पमत में नहीं है, वो शिवसेना के ही विधायक हैं। इस दौरान इंडिया टीवी के संवादाता ने जब पूछा कि नैतिकता के आधार पर क्या एनसीपी को पीछे नहीं हट जाना चाहिए क्योंकि उद्धव की पार्टी खत्म हो रही है? इसपर अजित पवार गोल घुमा फिराकर बोले कि मुख्यमंत्री के नाते हम उनका समर्थन कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY