बेंगलुरु। यूक्रेन के खारकीव में रूसी सेना का हमला जारी है। इस हमले की चपेट में आने से मंगलवार को एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। इस छात्र का नाम नवीन शेखरगौड़ा बताया गया है। जानकारी के मुताबिक, वह अपने शेल्टर से निकलकर पास के एक स्टोर पर सामान लेने और करेंसी एक्सचेंज के लिए गए थे। इसी दौरान गोलीबारी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। अब मृतक के पिता ने कहा है कि भारतीय दूतावास अब तक यूक्रेन के खारकीव में फंसे छात्रों से संपर्क तक नहीं कर पाया है।
बताया गया है कि शेखरगौड़ा कर्नाटक के चलागेरी का रहने वाला था। उसकी मौत की खबर के बाद ही पूरे जिले में दुख का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार को शेखरगौड़ा के घर के बाहर उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। शेखर के परिवार ने बताया कि उसने पहले शिकायत भी की थी कि भारतीय दूतावास का कोई व्यक्ति उस तक नहीं पहुंचा। वह खारकीव मेडिकल कॉलेज में चौथे साल की पढ़ाई कर रहा था।
नवीन के पिता उज्जनगौड़ा ने कहा कि उसके साथ कई और छात्र खारकीव में एक बंकर में फंसे हैं। वह सुबह ही करेंसी एक्सचेंज कराने और खाना लेने बाहर निकला था। इसी दौरान वह गोलाबारी का शिकार हो गया और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। उज्जनगौड़ा ने बताया कि मंगलवार को जब नवीन से उनकी बात हुई थी, तो उसने बंकर में पानी और खाना खत्म होने की बात बताई है।
कर्नाटक आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख मनोज राजन ने बताया कि नवीन के साथ यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वह शेल्टर से कुछ खरीदारी करने एक स्टोर की तरफ जा रहा था। बाद में स्टोर की तरफ से उसके दोस्त को सूचना मिली कि नवीन की मौत हो गई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस बोम्मई ने खुद खारकीव में मारे गए छात्र के पिता से बात की है। मुख्यमंत्री ने उन्हें नवीन का शव भारत लाने का भरोसा दिया।