पत्रकार पर दिल्ली हिंसा का पुराना वीडियो पोस्ट करने का मामला दर्ज

212
Share

एजेंसी न्यूज
मुम्बई। मुंबई के रहने वाले एक युवक ने दिल्ली हिंसा के एक पुराने वीडियो को कथित रुप से पोर्ट करने के लिए पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकार राणा आयूब के खिलाफ पुलिस शिकायत आवेदन दायर किया है।
शिकायतकर्ता रमेश सोलंकी ने दावा किया कि वीडियो दो साल पुराना है और इसे अय्यूब ने समाज में नफरत फैलाने और दिल्ली हिंसा में और अधिक ईंधन जोड़ने के इरादे से पोस्ट किया था। अपनी शिकायत में, जिसे उन्होंने मंगलवार को ऑनलाइन दायर किया था, सोलंकी (50) ने राणा के ट्वीट और ट्विटर हैंडल /तंदंललनइ की एक तस्वीर भी अपलोड की।
शिकायतकर्ता ने कहा कि इस नफरत फैलाने वाले राणा अय्यूब के खिलाफ कार्रवाई करें। राणा अय्यूब द्वारा साझा किया गया वीडियो दो साल पुराना है और वो इस स्थिति में फिर से समाज में नफरत फैलाने और लोगों को उकसाने की कोशिश की है। शिकायत में आगे कहा गया कि राणा झूठी अफवाहों को पोस्ट करने और भारत सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहीं हैं। देश में सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने में सफल होने से पहले, उनके खिलाफ कार्रवाई कर, उसे गिरफ्तार और उसके (कानूनी) खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना आवश्यक है।

LEAVE A REPLY