रोडवेज बस अड्डे के सामने से हटाया अतिक्रमण

103
Share

रुड़की। रोडवेज बस अड्डे के सामने दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को एसडीएम ने हटाया। साथ ही, कचहरी के अंदर बेतरतीब वाहन पार्क करने वाले वाहन चालकों को भी चेतावनी दी गई।
प्रशासन को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि शहर में बस अड्डे के सामने दुकानदारों ने अतिक्रमण किया है। ऐसे में शुक्रवार को एसडीएम गोपाल सिंह चैहान पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानों के बाहर रखे गए सामान को हटाया। कुछ दुकानदारों ने सामान हटाने में आनाकानी की, लेकिन पुलिस के आगे एक नहीं चली। पुलिस और प्रशासन के तेवर देख कई दुकानदारों ने तो खुद ही दुकानों के बाहर रखा सामान समेटना शुरू कर दिया। एसडीएम गोपाल सिंह चैहान ने दुकानदारों को चेताया कि यदि सड़क पर अतिक्रमण किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्रशासन की टीम ने कचहरी परिसर में बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों को हटवाया। कई जगहों पर खड़े दोपहिया वाहनों से लोगों को पैदल चलने का रास्ता नहीं मिल पा रहा था। एसडीएम ने पार्किंग ठेकेदार को भी चेतावनी दी।साथ ही अस्त-व्यस्त तरीके से वाहन खड़ा करने वाले लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा।

LEAVE A REPLY