चैंपियन ट्रॉफी पर महिमा चैधरी का कब्जा

120
Share

रुड़की। श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता की ट्रॉफी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा महिमा चैधरी ने जीती। महिमा सौ, दो सौ और चार सौ मीटर दौड़ में अव्वल रही। जबकि कबड्डी प्रतियोगिता में बीए व बीएससी तृतीय वर्ष की टीम विजेता रही। उधर, छात्राओं ने पावर ब्रेकिग एवं प्लेट्स ब्रेकिग का शानदार प्रदर्शन किया।
श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की ओर से आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को सौ मीटर दौड़, रिले रेस, कबड्डी, डाट गेम्स और ताइक्वांडो फाइट प्रतियोगिता हुई। एक सौ मीटर दौड़ में बीए द्वितीय वर्ष की महिमा चैधरी प्रथम रही। बीए द्वितीय वर्ष की काजल द्वितीय व बीए तृतीय वर्ष की शहजाद तृतीय स्थान पर रही। रिले रेस में बीए एवं बीएससी द्वितीय वर्ष की टीम प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की टीम द्वितीय और बीए एवं बीएससी तृतीय वर्ष की टीम तृतीय स्थान पर रही। डाट गेम्स में बीए द्वितीय वर्ष की सामिया परवीन प्रथम, एमए फाइनल की नीलोफर द्वितीय व बीए द्वितीय वर्ष की अलीशा तृतीय रही। जबकि ताइक्वांडो फाइट में उषा रानी, आंचल, आस्था एवं दीक्षा प्रथम रही। वहीं सोनिया, मेघा गुलाटी, माहिम एवं संध्या द्वितीय और शीबा, मनीषा, मोहिनी एवं मेघा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन समारोह में छात्राओं ने प्रादेशिक लोक गीतों के जरिए मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंध समिति के सचिव तेज बहादुर, विशिष्ट अतिथि कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण, कार्यकारिणी सदस्य योगेश सिघल एवं गोपाल गुप्ता उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अर्चना मिश्रा, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. किरन बाला, डॉ. अनुपमा गर्ग, डॉ. अलका आर्य, डॉ. कामना जैन, डॉ. अर्चना चैहान, अंजलि प्रसाद, डॉ. संगीता सिंह, डॉ. अस्मा सिद्दीकी, डॉ. शालिनी वर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY